Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी परिसर से जुड़े श्रृंगार गौरी मामलों पर आज सुनवाई होगी. जिला अदालत में ज्ञानवापी मामलों से जुड़े अलग अलग सुनवाई को लेकर आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही बंद तहखानों में भी ASI सर्वे पर फैसला आ सकता है. 


आज श्रृंगार गौरी से जुड़े लगभग आधा दर्जन मामलों की सुनवाई होगी. इनमें तहखाना की मरम्मत और छत के ऊपर नमाजियों के प्रवेश प्रतिबंध संबंधित विषयों को लेकर भी आज सुनवाई होनी है. हालांकि इन सबके बीच वाराणसी फौजदारी के सीनियर अधिवक्ता देवेंद्र सिंह के निधन को लेकर वाराणसी के अधिवक्ताओं ने पहले ही न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया है. 


इन याचिकाओं पर सुनवाई
दरअसल श्रंगार गौरी मामले में याचिकाकर्ता राखी सिंह की ओर से ज्ञानवापी तहखाने की मरम्मत और बंद तहखानों के पुरातात्विक सर्वेक्षण को लेकर कोर्ट में अपील की गई है. इस याचिका में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से भी व्यास जी के तहखाने की जर्जर स्थिति को देखते हुए पुजारियों की सुरक्षा के लिए यहां तत्काल मरम्मत कराये जाने की मांग की गई थी. जिस पर भी आगे बहस होगी.


मंदिर समिति की ओर से कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि तहखाने के खंबे और छत की स्थिति काफी जर्जर स्थिति में हैं. ऐसे में पुजारी की सुरक्षा के लिए इनकी मरम्मत कराया जाना आवश्यक है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा सके. जिला जज न्यायालय में राखी सिंह की याचिका में छत की जर्जर स्थिति को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को तत्काल छत पर जाने से रोकने की भी मांग की गई है.


इसके साथ ही याची राखी सिंह की तरफ से शृंगार गौरी के नियमित दर्शन की मांग की गई है. अभी तक ज्ञानवापी परिसर में बाहर स्थित श्रृंगार गौरी के दर्शन सिर्फ चैत्र नवरात्र में होते हैं. जिसके देखते हुए इसके नियमित दर्शन की मांग की गई है. 


Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव होगा भव्य, 25 लाख दीये जलेंगे, बनेगा नया रिकॉर्ड