Diwali 2023: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, जगमगा उठा पूरा कैंपस
Diwali Puja 2023: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कला संकाय में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान परिसर की दीवारों को झालरों और दीयों से सजाया गया था.
Happy Diwali 2023: रौशनी और प्रकाश के पर्व दीपावली (Deepawali) को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल देखा जा रहा है. अलग-अलग संस्थानों में पारंपरिक अंदाज में दीपोत्सव से जुड़े अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) की कला संकाय में भी दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान परिसर को झालर और दीयों से सजाया गया था.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कला संकाय में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्राओं द्वारा विशेष प्रकार की रंगोली भी इस कार्यक्रम को बेहद आकर्षक बना रहे थे. पूरे कैंपस में लाइट्स लगाई गई थीं, इस दौरान छात्रों का भी उत्साह देखने लायक था. सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे थे. परिसर की दीवारों को भी झालरों और दीयों से सजाया गया.
दिवाली उत्सव से बेहद खुश दिखे छात्र
परिसर में मौजूद छात्रों ने भी एक दूसरे को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. छात्रों ने कहा कि ये त्योहार हम सभी के जीवन को प्रकाशित करने वाला होता है और हम सभी इसे धूमधाम से हर वर्ष मनाते हैं. इस दौरान एक नए संकल्प के साथ हम सभी आगे बढ़े इस विचारधारा के साथ हम सब यह त्यौहार मना रहे हैं. दीपोत्सव मानने वाले छात्र-छात्राएं भी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए.
लाइट्स से जगमगा उठा कैंपस
आईआईटी में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के बाद महिला सुरक्षा और कैंपस विभाजन को लेकर बीते दिनों से छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी था. इसी बीच दीपावली पर्व पर आयोजित विशेष दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर छात्रों में एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिला. इसके अलावा परिसर का भी माहौल बदला नजर आया. दूर-दूर तक रौशनी से पूरा कैंपस खूब जगमगा उठा. बीएचयू में हर साल इसी तरह दिवाली का त्योहार मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: Kushinagar News: कुशीनगर में पुलिस और ईरानी गैंग में मुठभेड़, तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार