वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। डोर स्टेप डिलीवरी के नाम पर खाद्यान्न की कालाबाजारी की सूचना पर डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने संयुक्त रूप से विपणन केंद्र के गोदाम पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान लगभग 100 क्विंटल लदे खाद्यान्न के साथ गाड़ी पकड़ी और कोटेदार को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही ठेकेदार कैलाश पटेल और ट्रक ड्राईवर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया.


जिलाधिकारी को मिली थी शिकायत
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने काशी विद्यापीठ विकासखंड के विपणन केंद्र के गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी के नाम पर खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने की शिकायत पर गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी संग मारा छापा. इस दौरान गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी की रसीद पर खाद्यान्न निकालकर काला बाजारी की जा रही थी. खाद्यान्न लदी हुई गाड़ी संख्या UP65 DT 5450 पकड़ी गयी. जिसमें 100 क्विंटल से अधिक खाद्यान्न लदा था.



गोदाम का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की और गोदाम का निरीक्षण किया. गोदाम में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे पाये गये. गोदाम प्रभारी से स्टॉक के बारे पूछे जाने पर वह मूकदर्शक बना रहा और जानकारी नहीं दे सका. जिलाधिकारी ने कोटेदार को गिरफ्तार करने और ठेकेदार कैलाश पटेल और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया.



जल्द से जल्द दुरुस्त हो व्यवस्था
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में खामियां पाईं और तल्ख तेवर दिखाते हुए डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी 9 गोदामों में कैमरे लगाये जायें. इस दौरान गोदाम के निकट स्थित फ्लोर मिल का भी निरीक्षण किया और हर तरह की व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए.



पहले भी दिखा था ऐसा तेवर
लॉकडाउन शुरू होने के साथ वाराणसी के डीएम और एसएसपी के ऐसे तेवर चेतगंज क्षेत्र में दिखे थे. दोनों अधिकारी सादे कपड़ों में पहुंचे थे और कालाबाजारी की शिकायत पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था. ऐसे ही तेवर देखकर काशी के लोग यह कहते हुए नजर आए थे कि ये जोड़ी कमाल की है.