वाराणसी: गंगा में हरे शैवाल मिलने पर जांच के निर्देश, मिर्जापुर तक लिए जा रहे नमूने
वाराणसी में गंगा नदी में हरे शैवाल दिखने के बाद जांच के निर्देश दिए गए हैं. प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम वाराणसी से लेकर मिर्जापुर तक के नमूने ले रही है
वाराणसी. गंगा में शैवाल दिखने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसकी जांच के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम वाराणसी से लेकर मिर्जापुर तक के नमूने ले रही है. प्रशासनिक टीम की देखरेख में जगह-जगह से सैंपल लिए जा रहे हैं.
गंगा में शैवाल दिखने के बाद घाट किनारे भी पानी का रंग हरा दिखने लगा है. गंगा में शैवाल दिखने के बाद प्रशासनिक अमले की नींद उड़ी हुई है. इससे पहले मई के अंतिम सप्ताह में गंगा में शैवाल दिखे थे. एक बार फिर से गंगा में हरे शैवालों का पहरा है.
क्या कहते हैं शोधकर्ता?
एबीपी गंगा ने जांच टीम के साथ गंगा में हरे शैवाल का मुआयना किया था. शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती प्रतीत हो रही है. इसके साथ ही गंगा किनारे पर आचमन योग्य जल ना होने से चिंताएं भी बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़ें: