Varanasi Weather Update: आज वाराणसी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. गरज चमक के साथ सुबह से ही बूंदाबांदी जारी है. घने काले बादल आसमान में छाए हुए हैं, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है वाराणसी सहित आसपास के जनपद में बारिश हो सकती है. बीते सप्ताह से वाराणसी जनपद के लोग उमस भरी गर्मी से पूरी तरह बहाल दिखाई दे रहे थे. सुबह से लेकर देर रात तक लोग बेचैन कर देने वाली  इस गर्मी से बचने के हर उपाय भी अपनाते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि आज हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत मिलती दिखाई दे रही है.

 जुलाई के अंतिम सप्ताह से ही लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही थी, जिससे लोग काफी बेहाल दिखाई दिए. वाराणसी में स्थानीय लोगों का कहना था कि इस चिपचिपाती उमस वाली गर्मी ने मानो आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया हो. सुबह से लेकर शाम तक पंखे कूलर किसी से भी राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं रही. ऐसे में आज वाराणसी के मौसम में हुए परिवर्तन से लोगों ने राहत की सांस ली है, और उम्मीद जताई है कि आने वाले कुछ दिनों तक जनपद में अच्छी बारिश होगी.

कुछ दिनों तक रहेगा खुशनुमा मौसम
IMD रिपोर्ट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार  वाराणसी में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश के आसार बने रहेंगे. गरज चमक के साथ जनपद और आसपास के क्षेत्र में बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है. आज वाराणसी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बीते सप्ताह से ही पूर्वांचल में उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया था, निश्चित  ही आज हुए मौसम में परिवर्तन की वजह से लोगों को काफी राहत मिलता दिखाई दे रहा है. इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों तक वाराणसी में बादल छाए रह सकते हैं.


ये भी पढ़ें: UP By Elections 2024: उपचुनाव से पहले CM योगी से जयंत चौधरी करेंगे मुलाकात, RLD ने रखी है ये बड़ी डिमांड