Varanasi News: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है.  इसके अलावा घने कोहरे का प्रभाव यातायात, रेल के साथ-साथ अब दूर दराज से आने वाले विमान पर भी देखा जा रहा है. बुधवार सुबह भी तकरीबन 9 से 9:30 बजे बेंगलुरु से वाराणसी पहुंचने वाली आकासा एयरलाइन विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक करीब 2 घंटे तक ये विमान वाराणसी से जौनपुर सीमा तक के आसमानी क्षेत्र में ही चक्कर काटता रहा. 


कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफ़ी कम थी, इसके चलते विमान को लैंड कराने में दिक़्क़तें हो रही थी तो वहीं इस दौरान विमान में बैठे यात्रियों की भी सांसें अटकी रही. वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान में बैठे सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली.


वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग को लेकर जब एबीपी लाइव ने वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि घने कोहरे की वजह से सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रही जिसके कारण  वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों के लैंडिंग के साथ-साथ टाइमिंग पर भी असर पड़ रहा है. विशेष तौर पर घने कोहरे का प्रभाव बीते तीन से चार दिनों में कई विमानों के आवागमन पर अधिक पड़ा है. 


विमान लैंडिंग में लगे दो घंटे
अधिकारियों के मुताबिक आज बेंगलुरु से वाराणसी पहुंचने वाले आकासा एयरलाइन के विमान कों वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करने में तकरीबन 2 घंटे का वक्त लग गया. जिसकी वजह से यह विमान वाराणसी से जौनपुर सीमा क्षेत्र तक चक्कर लगा रहा था. विजिबिलिटी कम होने की वजह से यह विमान निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पर नहीं उतारा जा सका.  इसके अलावा आज सुबह कुछ अन्य विमानों  के भी लैंडिंग के समय विजिबिलिटी बेहद कम रही. हालांकि दोपहर करीब 11:30 से 12:00 के बीच मौसम साफ होने के बाद सभी विमान अपने निर्धारित समय से ही एयरपोर्ट पहुंच रहे थे और लैंडिंग में भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई.


दोपहर बाद मौसम हुआ साफ
वाराणसी एयरपोर्ट पर कार्यरत एक एयरलाइंस कर्मचारियों के मुताबिक बीते तीन से चार दिनों में घने कोहरे का वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाले विमान पर अधिक प्रभाव देखा जा रहा है. इसकी वजह से न केवल यह विमान अपने निर्धारित समय से देरी से एयरपोर्ट पर लैंड कर रहे हैं, बल्कि सुबह के समय इन्हें लैंडिंग में खासतौर पर काफी चुनौती हो रही है.