UP News: वाराणसी (Varanasi) के श्रृंगार गौरी मंदिर (Shringar Gauri Mandir) मामले में फैसला आने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad) ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं. बता दें कि आज वाराणसी की अदालत ने आज ज्ञानवापी (Gyanvapi) और श्रृंगार गौरी मामले में फैसला सुनाया है. 


सभी को करना चाहिए फैसले का सम्मान - केशव प्रसाद


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केशव प्रसाद ने कहा, 'मैं मां श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में माननीय अदालत के आदेश का स्वागत करता हूं. हर किसी को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए.' वाराणसी की जिला अदालत ने आज ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में फैसला सुनाया. फैसला हिंदुओं के पक्ष में गया है और अदालत ने कहा कि इस मुकदमे की आगे सुनवाई की जाएगी. इस संबंध में अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.



यूपी में पोस्टर के जवाब में आया पोस्टर, अखिलेश यादव पर लगा बड़ा आरोप- जो अपने खून का...


हाईकोर्ट जाने को तैयार मुस्लिम पक्ष


 इस फैसले से हिंदु पक्ष में जहां खुशी है वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वह हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर जाएगा. अदालत के फैसले के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसको लेकर कहा है कि न्यायालय ने बहुत अच्छा फैसला सुनाया है. यह फैसला लोगों की भावनाओं के अनुरूप है. इसलिए उत्तर प्रदेश में खुशी की लहर है. मामले की सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के वकील के अलावा तीन वादी भी कोर्ट परिसर में मौजूद थीं. लक्ष्मी देवी, रेखा आर्य और मंजू व्यास कोर्ट परिसर आई थीं जबकि दो अन्य वादी राखी सिंह और सीता साहू मौजूद नहीं रहीं.


ये भी पढ़ें -


Amethi News: अमेठी में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, अवैध तरीके से बनाए मदरसे को किया जमींदोज