2024 में बनारस ने खोए कई दिग्गज, काशी के प्रिय नेताओं और विद्वानों की मौत ने सबको रुलाया
Famous Personalities Death in 2024: खट्टी मीठी यादों के साथ साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. वाराणसी के लोगों के लिए भी यह साल काफी खास रहा है, लेकिन इस बीच कई बड़ी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा.
Varanasi News Today: साल 2024 को लोग अपने-अपने अंदाज में विदाई दे रहे हैं. हालांकि इस साल बनारस के कई ऐसे भी दिग्गज रहे जिन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बीते नवंबर महीने में ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और लगातार 7 बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी की मृत्यु हो गई.
इसके अलावा जून महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉक्टर कुलपति तिवारी का निधन हो गया था. इसी क्रम में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले काशी के विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और BHU के चर्चित प्रोफेसर डॉक्टर कौशल किशोर मिश्रा के 2024 में निधन से काशी वालों को गहरा दुख पहुंचा था.
पूर्व MLA के निधन से छाई मायूसी
बीते नवंबर महीने में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और लगातार सात बार वाराणसी से विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी का निधन हो गया. उनके कद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का उत्तर प्रदेश की सियासत में बोल बाला रहा करता था उस समय भी वह लगातार भाजपा से विधायक चुनकर आते थे.
अपनी सादगी के साथ- साथ जनता के हित से जुड़े मुद्दों के लिए सीधे विपक्षी दल के साथ-साथ अपनी पार्टी के खिलाफ भी सड़कों पर उतर जाते थे. बीजेपी के भीष्म पितामह के निधन से सत्ता और विपक्षी दलों में भी मायूसी छा गई थी.
प्रख्यात वैदिक विद्वान ने ली विदाई
काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉक्टर कुलपति तिवारी का भी साल 2024 जून में निधन हो गया. महंत परंपरा निभाते हुए उन्होंने बाबा के गौना, रंग भरी एकादशी जैसी परंपरा को आगे बढ़ाया था. भगवान विश्वनाथ से जुड़े इस आयोजन में शामिल होने के लिए आज भी लाखों लोगों की भीड़ वाराणसी की गलियों में उमड़ती है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मुहूर्त निकालने वाले वेद शास्त्रों के विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन भी काशी वालों को मायूस करने वाला रहा.
BHU प्रोफेसर की मौत से रो पड़े छात्र
साल 2024 के अक्टूबर माह में BHU के राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर कौशल किशोर मिश्रा के निधन की सूचना पर तो आज भी कई बनारस के लोगों को यकीन नहीं होता. छात्रों के बीच लोकप्रिय होने के साथ-साथ वह बनारसी अंदाज के लिए भी जाने जाते थे. सोशल मीडिया पर भी उनके विचारों को लाखों लोगों द्वारा सुना जाता था.
प्रोफेसर डॉक्टर कौशल किशोर मिश्रा के निधन की सूचना ने न सिर्फ उनके शुभचिंतकों को बल्कि उनके आलोचकों की भी आंखें नम कर गईं. ऐसे में साल 2024 अपने कई खट्टी मीठी यादों के साथ पीछे छूट रहा है, लेकिन इस साल अनेक ऐसे दिग्गज रहे जिन्होंने दुनिया को अलविदा कहा और बनारस के लोगों को मायूस कर चले गए.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Nikay Chunav: BJP ने 11 मेयर सीटों के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानें- कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?