Varanasi News: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट मार्ग पर स्थित फ्लाईओवर पर आज रविवार (7 जनवरी) को देर शाम एक  फाइनेंस कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 45 वर्षीय वीर बहादुर सिंह नामक व्यक्ति को गोली लगने के कुछ समय बाद स्थानीय लोग व सड़क मार्ग से गुजर रहे लोगों की मदद से स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुछ ही देर में  ग्रामीण क्षेत्र से इस घटना की सूचना वाराणसी शहर में पहुंचते ही सनसनी फैल गई.


इस घटना को लेकर डीसीपी (गोमती जोन) प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि वीर बहादुर सिंह जो पलहीपट्टी के रहने वाले थे. वह एक फाइनेंस कंपनी में सीजर पद पर कार्य कर रहे थे. इनके द्वारा आज शाम लोन पर ली गई एक वाहन को फ्लाईओवर के ठीक पास पूछताछ के लिए रोका गया, जिसके बाद वाहन में बैठे हुए युवकों से उनकी कहा सुनी हुई और कुछ ही देर में कार में बैठे युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जहां वीर बहादुर सिंह के सिर पर गोली लगी और वह मौके पर ही गिर गए.


इस घटना को अंजाम देने के बाद कार सहित युवक मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वार इस घटना की सूचना निकटतम थाने को दी गई. सूचना मिलते ही निकटतम थानों की पुलिस पहुंची. आनन फानन में इन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने वीर बहादुर सिंह को मृत घोषित कर दिया.


आरोपियों की पकड़ के लिए चार टीमें गठित 


इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ चुकी है. डीसीपी ने बताया कि इस घटना में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए चार टीमें गठित कर दी गई है. वहीं मौके पर फूलपुर, बड़ागांव की पुलिस टीम के मौजूदगी के साथ साथ फॉरेंसिक टीम व अन्य जांच संबंधित पहलुओं को भी खास ध्यान में रखा जा रहा है. जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे,  इसको लेकर भी पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है.


Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने 'मिशन-24' के लिए बनाया नया प्लान, अब यूपी में 'संवाद-यात्रा' पर है पार्टी का फोकस