Watch: वाराणसी में सड़क पर चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर और यात्री ने कूदकर बचाई जान
Varanasi News: वाराणसी में बड़ा हादसा टल गया. बीच सड़क चलती कार आग का गोला बन गई. आग की लपटें देख राहगीर सहम गए. लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी. तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.
UP News: वाराणसी (Varanasi) में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. बीच सड़क पर कार आग का गोला बन गई. शोले की लपटें उठती देख राहगीर दहशत में आ गए. गनीमत रही कि चालक कूदकर बाहर आ गया. चालक की जान बचने से प्रत्यक्षदर्शियों ने राहत की सांस ली. घटना रोहनिया विधानसभा स्थित गंगापुर की है. जानकारी के मुताबिक गंगापुर रोड से कार गुजर रही थी. चलती कार में अचानक आग लग गई. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई.
बीच सड़क चलती कार में अचानक लगी आग
आग की उठ रहे लपटों को लोग मोबाइल में कैद करने लगे. प्रारंभिक सूचना मिलने तक अभी कार में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने कार में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को भी दी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक कार आग में पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. धू-धू कर जल रही कार से मौके पर हड़कंप मच गया था.
वाराणसी के सड़क पर ज़ब आग का गोला बनी कार -@abplive @ABPNews pic.twitter.com/cvhQ5JtXJf
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) February 27, 2024
हादसा टलने से राहगीरों ने ली राहत की सांस
बीच सड़क पर कार में आग लगने से ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई. ट्रैफिक पुलिस की मदद से जाम खुला. बताया जा रहा है कि चालक के साथ कार में यात्री भी सवार था. दोनों ने बाहर निकलकर जान बचाई. हादसा टलने पर लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सड़क पर आवागमन को बहाल कर दिया गया है. जली कार को रास्ते से हटाने के लिए नगर निगम की टीम को बुलाया गया है. गनीमत रही कि चालक और यात्री की जान बच गई. दोनों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला है.