Flight Canceled: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम लगातार जारी है तो वहीं अब कोहरे से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. दिन के 10 बजने के बाद भी आसमान पर धुंध छाया रहता है. आलम ये है कि लोगों को सूर्य देवता का दर्शन करने के लिए दिन में भी इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं अब कोहरे का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ता दिखाई देने लगा है.    


मौसम साफ नहीं होने की वजह से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 80 फीसदी उड़ानों को निरस्त किया गया है. बीते दो दिनों में अलग-अलग एयरलाइंस कंपनी की 16 फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना है. घना कोहरा और विजिबिलिटी कम होने की वजह से विमानो का आवागमन नहीं हो पा रहा है. कल दोपहर के समय कुछ देर के लिए ही निर्धारित फ्लाइट्स ने उड़ान भरी थी. 


कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें
उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी से आने और जाने वालों की मुश्किलें कोहरे ने बढ़ा दी है. वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं. जानकारी के मुताबिक वाराणसी में बढ़ी ठंड और कोहरे के कहर से इन फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर असर पड़ा. हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी की कमी के कारण विमान उड़ान भरने में अक्षम रहे. ऐसे में वाराणसी से ऑपरेशनल फ्लाइट्स में से लगभग 80 फीसदी की उड़ान कैंसल कर दी गई.


इन फ्लाइट्स को किया कैंसिल 
जानकारी के मुताबिक विमानन कंपनी एअर इंडिया की 1, एअर इंडिया एक्सप्रेस की 1, आकाशा की 1, स्पाइस जेट की 3 और इंडिगो की 10 फ्लाइट्स कैंसल हुईं हैं. उधर,  लखनऊ में भी कमोबेश यही हाल है. लखनऊ से आने जाने वाली 12 उड़ाने निरस्त कर दी गई है. एक फ्लाइट को जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट कर दिया गया तो वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू की 3 और दिल्ली के लिए 2 उड़ानें कैंसल कर दी गई हैं. 


विमानन कंपनियों द्वारा सेवाएं कैंसल करने की वजह से यात्रियों को निराशा का सामना करना पड़ा. सेवा रद्द होने के बाद यात्रियों ने जब सवाल उठाए तो उन्हें पास के ही एक होटल में ठहराया गया है. इतना ही नहीं बिहार की राजधानी पटना  और लखनऊ के बीच दो फ्लाइट्स को कैंसल करना पड़ा. समाचार लिखे जाने तक कोहरे के चलते लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा से करीब 23 विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Traffic: कल अयोध्या के ये रूट रहेंगे डायवर्ट, इन रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी