वाराणसी: गेस्ट हाउस में विदेशी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने अमेरिकी दूतावास को दी जानकारी
अमेरिका की 38 साल की महिला सिंसिया माइकल 15 जून को भारत आई थी. दिल्ली से होते हुए सिंसिया 24 जुलाई को वाराणसी पहुंची और दशाश्वमेध घाट स्थित केपचिनो रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 101 में ठहरी थी.
लखनऊ: वाराणसी के दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस में एक विदेशी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृत विदेशी महिला अमेरिका की रहने वाली थी. यह विदेशी महिला काशी में तंत्र साधना सीखने आई थी. बता दें कि अमेरिकन महिला दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में ठहरी थी. वाराणसी पुलिस ने महिला की मौत की सूचना दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास को दे दी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका की 38 साल की महिला सिंसिया माइकल 15 जून को भारत आई थी. दिल्ली से होते हुए सिंसिया 24 जुलाई को वाराणसी पहुंची और दशाश्वमेध घाट स्थित केपचिनो रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 101 में ठहरी थी. पुलिस को गेस्ट हाउस वालों ने बताया कि अमेरिकन महिला मां काली की उपासक थी और बनारस में रहकर तंत्र साधना सीख रही थी. इन दिनों उसकी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि कोरोनाकाल में विदेशी महिला को कैसे ठहराया गया.
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नगर के सभी होटल, गेस्ट हाउस के संचालन पर रोक है, बावजूद इसके बनारस में अमेरिका की महिला का ठहरना कई सवाल पैदा करता है. आंशका है कि बनारस के घाट पर महिला कुछ लोगों के संपर्क में आकर कोरोना संक्रमित हो गई थी. पुलिस महिला का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही अन्य जांच करा रही है, जिससे पता चल सके कि अमेरिकी महिला की मौत कैसे हुई.