Varanasi Suicide News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सामूहिक आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथापुरा इलाके में चार लोगों ने आत्महत्या की है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. मरने वाले चारो आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हालांकि अभी आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. अभी तक की जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले 4 पर्यटक वाराणसी आए थे और सभी आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. इनमें तीन पुरुष और 1 महिला ने आत्महत्या की है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने शवों को कब्जे में लिया और इलाके में हड़कंप की स्थिति है. आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है, हालांकि नाइलोन की रस्सी से चारों ने आत्महत्या की है. यह 3 दिन पहले बनारस घूमने आए थे. मरने वालों में जय राज (23 साल), लावणिया (45 साल), कोंडा वर्पीय (50 साल) और राजेश (25 साल) शामिल हैं.
वाराणसी दशास्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुर में उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई जब कैलाश भवन स्थित एक आश्रम में रहने वाले चार लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. यह चारों व्यक्ति एक ही परिवार के आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और बीते 2 महीने से पैसों के विवाद और आर्थिक तंगी की वजह से काफी परेशान थे. मौके पर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ डीसीपी आर.एस. गौतम और पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. जानकारी मिलने तक चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वहीं मौके पर पहुंचे वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने कहा कि देवनाथपुर स्थित काशी कैलाश भवन में चार लोगों ने फंदे से लटक कर आत्महत्या की है. सभी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और बीते 3 दिसंबर से वाराणसी में रह रहे थे. मौके से तेलुगु में लिखा एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है जिसमें मृतक के निवास स्थल आंध्र प्रदेश में पैसों का विवाद और आर्थिक तंगी की बातें सामने आई. एक ही परिवार के चारों सदस्यों में माता-पिता और दो बेटे शामिल हैं. सभी चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले में जांच की जाएगी.