वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। यूपी के वाराणसी जिले में स्वतंत्र महिला पत्रकार रिजवाना तबस्सुम सोमवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के हरपालपुर की है। सुबह जब परिजनों को इसकी सूचना लगी, तो उन्होंने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया।
सूचना पा मौके पर पहुंची पुलिस ने रिजवाना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें शमीम नोमानी को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने शमीम नोमानी के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच में जुट गई है। शमीम नोमानी समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए बताए जा रहे है। बता दें कि फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली महिला पत्रकारिता के क्षेत्र में फ्रीलांस काम किया करती थी। लोहता पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।
...सुनी सुनाई बातें
लोहता में महिला पत्रकार के सुसाइड के बाद सनसनी फैल गयी है। क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बातों पर गौर करें, तो मृतका शमीम नोमानी से प्रेम करती थी, इनका प्रेम प्रसंग पिछले कई महीनों से जारी था। प्यार जब परवान चढ़ा तो, बातचीत शादी तक पहुंची। इसी बीच शमीम ने शादी से इनकार कर दिया। पहले तो मृतका ने मामले को बातचीत से सुलझाना चाहा, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसने आत्महत्या का रास्ता चुना। हालांकि, मामले पर अभी पुलिसिया जांच जारी है और जांच के बाद ही घटना के कारण की तस्वीर साफ हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: