Varanasi News: नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक वाराणसी पहुंचते हैं. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के अलावा गंगा आरती, नौका विहार व अन्य प्रमुख जगहों पर लोग जाना काफ़ी पसंद करते हैं. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी जल पुलिस और नाविक समाज की बैठक के दौरान  महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शाम 4:00 बजे के बाद गंगा उस पार नाव जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा रात्रि 8:00 बजे के बाद नाव नहीं चलेगी.


वाराणसी के गंगा नदी में नौका विहार करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में अधिकांश लोग गंगा उस पार जाकर नए साल का जश्न मनाते हैं. वाराणसी गंगा नदी नाविक संगठन से जुड़े शंभू निषाद की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जल पुलिस और नाविक समाज की एक बैठक हुई है जिसमें लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. 


दरअसल 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन शाम 4:00 बजे के बाद गंगा उस पार कोई भी नाव नहीं जाएगी. इसके अलावा रात्रि 8:00 बजे के बाद से इन दो दिन नाव चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा खास तौर पर ध्यान दिया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति द्वारा नाव संचालन के दौरान प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन ना कर सके .


आज से शुरू हुोगी लाइसेंस चेकिंग की प्रक्रिया 


इसके अलावा वाराणसी के गंगा नदी में चलने वाले नाव की लाइसेंस चेकिंग प्रक्रिया भी आज से शुरू हो सकती है. मानक के अनुसार चलने वाले नाव और यात्रियों के निर्धारित संख्या को लेकर प्रशासन द्वारा पहले भी चेकिंग अभियान चलाए जा चुका है.  ऐसे में अगर कोई भी नाविक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके नाव को सीज कर दिया जाएगा.


बांग्लादेशी छात्रों पर AMU ने की सख्त कार्रवाई, विवादित पोस्ट मामले में किया ब्लैकलिस्ट