Varanasi News: बनारस में आज से होगा गंगा महोत्सव का आगाज, भारतीय सांस्कृति की दिखेगी झलक
Varanasi News: आज से पांच दिवसीय गंगा महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. इस महोत्सव में दो दर्जन से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे.कार्यक्रम का आयोजन प्राचीन राजेंद्र प्रसाद घाट और राजघाट पर किया जाएगा.
Varanasi Ganga Mahotsav: बनारस (Banaras)के घाट पर आज से पांच दिवसीय गंगा महोत्सव (Ganga Mahotsav) का शुभारंभ हो रहा है. इस महोत्सव में दर्जनों कलाकारों द्वारा भजन गायन, शास्त्रीय संगीत, कथक भरतनाट्यम लोक नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. इसको लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है.
5 दिनों तक चलेगा गंगा महोत्सव
पर्यटन विभाग से उपनिदेशक राजेंद्र रावत ने बताया कि, प्राचीन राजेंद्र प्रसाद घाट और राजघाट पर 23 नवंबर से 27 नवंबर तक गंगा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इन पांच दिनों में शास्त्रीय संगीत, भजन गायन, कथक भरतनाट्यम कुचिपुड़ी ओडीसी के साथ-साथ शहनाई सितार का भी वादन होगा. इसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी है. बनारस के घाट पर आयोजित होने वाले इस महोत्सव में दो दर्जन से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिसमें पद्मश्री मालिनी अवस्थी पद्मश्री पद्मजा रेड्डी का नाम भी शामिल है.
23 से 27 नवंबर तक होगा आयोजन
5 दिनों तक आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव के दौरान 27 नवंबर को भव्य देव दीपावली आयोजित की जाएगी. पर्यटन विभाग के अधिकारी राजेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि - 27 नवंबर को बनारस के 84 घाट सहित गंगा घाट उस पार तकरीबन 12 लाख दिए जलाए जाएंगे. ग्रीन क्रैकर्स शो के साथ-साथ लेजर शो का भी आयोजन काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर किया जाएगा. 23 नवंबर से 27 नवंबर तक बनारस के घाट पर गंगा महोत्सव के साथ-साथ भव्य देव दीपावली को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है.
देव दीपावली की तैयारियां लगभग पूरी
वाराणसी में देव दीपावली को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बनारस के 84 घाट और गंगा के उस पार 12 लाख दिए जलाए जाएंगे. इसके अलावा ग्रीन क्रैकर्स शो और काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर शानदार लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया जाएगा. वाराणसी शहर के साथ-साथ देशभर के पर्यटक बनारस के इस भव्य देव दीपावली को देखने के लिए पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed की काली कमाई सफेद करता था नफीस बिरयानी, उमेश पाल हत्याकांड में है आरोपी, जानें- सब कुछ