Varanasi Flood News: 15 दिन में दूसरी बार उफान पर गंगा, लगातार बढ़ रहा जलस्तर, घाटों पर मंडराया बाढ़ का खतरा
UP Flood News: वाराणसी में गंगा का जलस्तर 3 मीटर खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. घाटों पर पानी सीढ़ियों से ऊपर बह रहा है. वहीं नाव संचालन पर रोक लगा दी गई है
Varanasi Flood News: वाराणसी में बीते 15 दिनों में अब दूसरी बार तेजी से गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से काशी वालों की धड़कनें एक बार फिर बढ़ने लगी है. केंद्रीय जल आयोग की तरफ से मिली रिपोर्ट के अनुसार गंगा के जलस्तर में 1 से 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर 69 मीटर के करीब पहुंच चुका है. यानि की खतरे के निशान से महज 3 मीटर नीचे गंगा बह रही हैं. वाराणसी के घाटों पर गंगा का पानी अब सीढ़िओ से ऊपर की तरफ पहुंच रहा है. इसी बीच वाराणसी के दशास्वमेध घाट सहित अन्य घाटों पर वाटर कर्फ्यू जैसी स्थिति देखी जा रही है.
सभी घाटों का संपर्क टूट चुका है, नाव संचालन पर पाबंदी के साथ-साथ गंगा रौद्र रूप धारण करती हुई देखी जा रहे हैं. स्थानीय निवासी सूर्यभान सैनी ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि इस बार तेजी से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है और मौजूदा स्थिति देखकर लगता है काफी तेज गति से गंगा का जलस्तर आगे भी बढ़ेगा. वर्तमान में गंगा का जलस्तर 69 मीटर के करीब पहुंच गया है जों खतरे के निशान से महज 3 मीटर नीचे है. गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से अभी भी विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को छत पर संपन्न कराया जा रहा है.
पूर्वांचल पर मंडराया बाढ़ का खतरा
वाराणसी के साथ-साथ आसपास के जनपद गाजीपुर, चंदौली, प्रयागराज में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. आने वाला 48 घंटा गंगा के जलस्तर बढ़ोतरी दृष्टिकोण से बनारस सहित पूर्वांचल वालों के लिए बेहद संवेदनशील हो सकता है. स्थानीय लोगों की माने तो 2013 के बाद इस बार गंगा के बढ़ते जलस्तर की तस्वीर अलग नजर आ रही है. अगर यह बढ़ोतरी लगातार जारी रही तो निश्चित ही तटवर्ती क्षेत्र के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Kajli Mela 2024: महोबा में ऐतिहासिक कजली मेले का शुभारंभ, झांकियां देखने उमड़ी लोगों की भीड़