वाराणसी: दिसंबर तक साफ हो जाएगा गंगा का पानी! नदी में गिरने वाले सभी सीवर होंगे बंद
मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव, वाराणसी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी विकास प्राधिकरण वीसी व अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में कई अहम फैसले किए गए हैं.
![वाराणसी: दिसंबर तक साफ हो जाएगा गंगा का पानी! नदी में गिरने वाले सभी सीवर होंगे बंद Varanasi Ganga River water become clean by December All sewers falling into river will be closed ann वाराणसी: दिसंबर तक साफ हो जाएगा गंगा का पानी! नदी में गिरने वाले सभी सीवर होंगे बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/074b239e646d250e70fa7eb28ae6539b1727614064902899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News: वाराणसी में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विशेष तौर पर वाराणसी के अलग-अलग जगह पर बिछाए जाने वाले सीवरेज लाइन, गंगा में गिरता सीवर का पानी और गंगा की स्वच्छता को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
इसमें अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव, वाराणसी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी विकास प्राधिकरण वीसी व अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव की तरफ से सीवरेज़ कनेक्शन में देरी को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाया गया. साथ ही शहर के जिन इलाकों में सीवरेज़ लाइन नहीं बिछाई गई है वहां तत्काल व्यवस्थित करने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया .
वाराणसी में नमामि गंगे की बैठक आयोजित की गई जिसमें अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने 2024 तक वाराणसी में गंगा के पानी को साफ करने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा यह भी कहा कि जिन इलाकों में अभी तक सीवरेज़ लाइन नहीं बिछाई गई है वहां पर तत्काल सीवरेज़ लाइन बिछाई जाए.
अमिताभ ठाकुर ने पूर्व IAS अवनीश अवस्थी से मांगी माफी, डिलीट किया पोस्ट, जानें पूरा मामला
व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश
सीवर सिस्टम-ड्रेनेज से जुड़ी जितनी भी कमियां हैं उसको दिसंबर 2025 तक सही करने के लिए कहा गया है. साफ तौर पर डेडलाइन तक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया गया है . जिन घरों में सीवरेज कनेक्शन नहीं दिया गया है उसको लेकर भी अपर मुख्य सचिव की तरफ से अधिकारियों को फटकार लगाई गई. अभी तक शहर में सिर्फ 1.56 हाउसहोल्ड का ही सीवरेज कनेक्शन किया गया है. वाराणसी में 7 एसटीपी हैं जिसकी क्षमता 420 एमएलडी है. वहीं 80 नालों में ओवरफ्लो की समस्या है
वाराणसी में आयोजित बैठक में अधिकारियों की तरफ से स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है कि 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी के भी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंचेंगे. काशी स्थित गंगा में स्नान करने के लिए भी श्रद्धालुओं का आगमन होगा. ऐसे में आने वाले दिसंबर तक गंगा स्वच्छता, सीवर - ड्रेनेज व्यवस्था से जुड़ी व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया गया है , जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)