UP News: वाराणसी में गुरुवार के दिन आदमपुर थाना के कोनिया क्षेत्र में उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई जब एक घर के मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर गैस के रिसाव से आग लग गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में 7 लोग झुलस गए जिनका मंडलीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल अभी 2 से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में वाराणसी जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के मंत्री ने भी संज्ञान लेते हुए घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का दिशा निर्देश दिया हैं.
गैस लीकेज से वाराणसी में झूलसे 7 लोग
वाराणसी में गुरुवार के दिन आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके में उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई जब एक घर के मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर गैस के रिसाव की वजह से आग लग गई. इसकी चपेट में आने से आसपास मौजूद 7 लोग झुलस गए. इसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को जनपद के मंडलीय अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है. जैसे ही इस घटना के बारे में जानकारी हुई न सिर्फ आसपास के इलाके में बल्कि पूरे जनपद में हड़कंप की स्थिति मच गई. परिवार में मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मण्डलीय अस्पताल लाया गया.
सभी को मिलना चाहिए बेस्ट ट्रीटमेंट
फिलहाल सभी घायलों का इलाज वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में जारी है. वहीं प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री जनपद के मंडलीय अस्पताल घायलों को देखने के लिए पहुंचे. अस्पताल के चिकित्सकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी घायलों को बेस्ट ट्रीटमेंट मिलना चाहिए, इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. ऐसे में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान इस प्रकार की घटना को लेकर जनपद के लोग भी काफी हैरान हो गए.
संभल हिंसा को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, न्यायिक जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित