Gita Press News: गीता प्रेस की इन पुस्तकों की बढ़ी डिमांड, दुकानों में घटा स्टॉक
UP News: गीता प्रेस केंद्र पर भगवान राम के जीवन पर आधारित श्री रामचरितमानस, रामायण, सुंदरकांड पुस्तकों की भारी मांग देखी जा रही है. एकाएक बढ़ी धार्मिक पुस्तकों की मांग से स्टॉक कम हो गया है.
![Gita Press News: गीता प्रेस की इन पुस्तकों की बढ़ी डिमांड, दुकानों में घटा स्टॉक varanasi Gita Press Demand increased on Ramayan Ram Charit Manas and sundarkand ann Gita Press News: गीता प्रेस की इन पुस्तकों की बढ़ी डिमांड, दुकानों में घटा स्टॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/0673c3c865fb2a6f80ac0ebb2d77c6e81705482119540898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News: इन दिनों पूरे देश में राम मंदिर और प्रभु राम के जीवन से जुड़ी लीलाओं की खूब चर्चा हो रही है. इसी क्रम में लोग भगवान राम से जुड़ी जीवन कथाओं को खूब पढ़ने के लिए उत्साहित देखे जा रहे हैं. इसीलिए वाराणसी सहित अलग-अलग जनपद के गीता प्रेस केंद्र पर भगवान राम के जीवन पर आधारित श्री रामचरितमानस, रामायण, सुंदरकांड पुस्तकों की भारी मांग देखी जा रही है. ग्राहकों का कहना है कि हमें आवश्यकता अनुसार तत्काल पुस्तक गीता प्रेस केंद्र पर नहीं मिल पा रहे हैं. पुस्तकों को पढ़ने के साथ-साथ लोग एक दूसरे को उपहार देने के लिए भी खरीद रहे हैं.
वाराणसी के बुलानाला स्थित गीता प्रेस केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि बीते कुछ महीनो में प्रभु राम के जीवन से जुड़े रामायण रामचरितमानस और सुंदरकांड पुस्तकों की मांग काफी बढ़ चुकी है. तीन से चार गुना अधिक संख्या में लोग इन धार्मिक पुस्तकों को खरीदने के लिए दुकान पर पहुंच रहे हैं.
वह पुस्तक को पढ़ने के साथ-साथ उपहार स्वरूप दूसरे को भेंट करने के लिए भी खरीदना चाह रहे हैं. निश्चित तौर पर ग्राहकों की मांग को देखते हुए हम विशेष तौर पर रामायण, श्री रामचरितमानस और सुंदरकांड पुस्तकों को अगले दिन ही उन्हें दे पा रहे हैं. सुबह दुकान खुलते ही भारी संख्या में लोग गीता प्रेस केंद्र पर पुस्तक खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.
प्रभु राम के बारे में पढ़ने को लेकर उत्साहित लोग
गाज़ीपुर से वाराणसी के गीता प्रेस केंद्र पर पुस्तक खरीदने पहुंचे सुरेंद्र कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि धर्म ग्रंथ को पढ़ने के प्रति पहले से ही रुचि रही है लेकिन इन दिनों 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हमारे दुकानों पर लोग रामायण, श्री रामचरितमानस और सुंदरकांड पुस्तकों कों खरीदने के लिए आ रहे हैं.
यूथ में धार्मिक पुस्तकें पढ़ने का उत्साह
युवा वर्ग खासतौर पर इन पुस्तकों को पढ़ने के लिए काफी उत्साहित हैं. प्रभु राम के बारे में वह जानना चाह रहे हैं. इसलिए गीता प्रेस केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग श्रीरामचरितमानस, रामायण और सुंदरकांड पुस्तक को खरीदने के लिए आ रहें हैं. लेकिन यहां पुस्तकों की शॉर्टेज है. इसके अलावा अब बड़ी संख्या में इन पुस्तकों की छोटी कॉपियों को लोग एक दूसरे को उपहार भेंट करने के लिए भी खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड भवन, सीएम धामी ने दी मंजूरी, 35 करोड़ की धनराशि जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)