Baba Vishwanath Temple In Varanasi: काशी में बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) के दरबार की दीवारें अब स्वर्णजड़ित हो गई हैं. गर्भगृह से लेकर बाहरी दीवारों पर स्वर्ण आभा भक्तों को आकर्षित कर रही है. प्रधानमंत्री और काशी के सांसद (PM Narendra Modi) के प्रयास फलीभूत होते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि बाबा विश्वनाथ के दरबार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी के वजन जितना सोना लगाया गया है.  


बाबा विश्वनाथ की बाहरी दीवार पर भी जड़ा सोना


वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा विश्वनाथ के सबसे बड़े भक्त हैं. उनकी कोशिशों से बाबा विश्वनाथ के मंदिर का काया पलट हो गई है. बाबा विश्वनाथ के शिखर के पास की दीवार और गर्भगृह के चारों द्वार स्वर्ण जड़ित हो गए है. इससे पहले गर्भगृह के भीतर की दीवारें स्वर्ण जड़ित की गई थीं और अब बाहर की दीवारें भी स्वर्णमयी हो गई हैं. बाबा के द्वार पर भी अब सोने की आभा चमचमा रही है. जो भक्तों को खूब आकर्षित कर रही है.


Moradabad News: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के सामने ही मारपीट पर उतारू हुए बीजेपी नेता, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं


सोने की आभा देख भाव-विभोर हुए भक्त


दरअसल, इससे पहले 1777 में अहिल्याबाई होल्कर ने विश्वनाथ मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया था. इसके लिए 1834 में महाराजा रणजीत सिंह ने शिखर को स्वर्ण मंडित कराया. उस वक्त मंदिर में साढ़े 22 मन सोना लगाया गया था. अब पीएम मोदी के प्रयास से मंदिर की दीवारों को भी स्वर्ण की पत्तरों से जड़ा गया है.  प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान गर्भगृह से सोने की आभा महसूस की थी और तभी बाहरी दीवारों को सोने से मंडित करने की बात सामने आई थी. अब भक्त इस आभा को देखकर बस भक्ति भाव मे खोकर रह जाएंगे. 


ये भी पढ़ें-