वाराणसी: कहते हैं कि प्रतिभा अगर इंसान के भीतर हो तो तस्वीर थोड़ी अलग होती है. काशी में एक ऐसी प्रतिभा है जो किसी कंप्यूटर से कम नहीं है. आज आपको हम काशी की इस बेटी से मिलवाते हैं.


छोटी उम्र बड़ा कमाल
काशी की बेटी आर्या प्रकाश की उम्र भले ही कम हो लेकिन प्रतिभा ऐसी कि हर कोई दंग रह जाए. साढ़े छह साल की आर्या कक्षा एक की छात्रा है लेकिन ज्ञान ऐसा जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर दे. आर्या प्रकाश को गूगल गर्ल के नाम से भी जानते हैं. चाहे काशी के घाट हों या घाट के नाम हों, विश्वनाथ धाम कॉरिडोर हो या फिर कोई भी सवाल, जवाब इनकी जुबान पर है. छोटी सी उम्र की इस प्रतिभा ने सबको आश्चर्य में डाल दिया है. ये भारत के मानचित्र को कंठस्थ अंदाज में बताती है और इसे देखकर लोग आश्चर्य चकित हो जाते हैं. आर्या बड़े होकर आईपीएस अफसर बनना चाहती हैं.


बड़ी बहन बनी प्रेरणा स्रोत
गूगल गर्ल आर्या की बड़ी बहन संगीत विधा की जानकर हैं, लेकिन इनका भी बड़ा योगदान है. जब आर्या छोटी थी तब अपनी बड़ी बहन की बोली को दोहराती थी. पहले तो घर वाले समझ नहीं पाए लेकिन बड़ी बहन ने छोटी बहन की प्रतिभा को पहचान कर अपने साथ जोड़ा और आज ये छोटी बिटिया हर उस सवाल का जवाब है जो करियर से जुड़ा है.


गूगल गर्ल से लोगों को उम्मीद


प्रकाश के परिवारवाले इस प्रतिभा पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि, इनकी आगे की पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था चाहते हैं.


ये भी पढ़ें.


UP: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्य सचिव ने अफसरों के साथ की बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश