सोने-चांदी के घटते भाव से व्यापार में बढ़ोतरी, वाराणसी के गुलाबी मीनाकारी की चमक बढ़ी
Varanasi News: गुलाबी मीनाकारी में काम कर रहे कलाकारों का कहना है कि आभूषण सस्ते होने से हमारे व्यापार को एक नई गति मिलेगी. गुलाबी मीनाकारी से जुड़ी आकृतियों को अलग-अलग आभूषण से तैयार किया जाता है.
Varanasi Today News: गुलाबी मीनाकारी काशी की प्राचीन धरोहर मानी जाती है. बदलते समय के साथ इस विरासत को एक नई उड़ान भी मिली है. देश दुनिया के प्रमुख आयोजन और उत्सव में भी इस कलाकारी ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है. इसी क्रम में केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट के बाद अलग-अलग आभूषणों के सस्ते हुए दामों की वजह से अब इस क्षेत्र को भी नई ऊंचाई मिलने जा रही है.
काशी में पुरानी पीढ़ियों से गुलाबी मीनाकारी में काम कर रहे कलाकारों ने कहा कि आभूषण सस्ते होने से हमारे व्यापार को एक नई गति मिलेगी. गुलाबी मीनाकारी से जुड़ी आकृतियों को अलग-अलग आभूषण सोने, चांदी, मोती और रत्नों की मदद से तैयार किया जाता है.
गुलाबी मीनाकारी के व्यापार में 20% की वृद्धि
पुरानी पीढ़ियों से गुलाबी मीनाकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे बनारस के गुलाबी मीनाकारी कलाकार कुंज बिहारी ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि यह काशी की बेहद अमूल्य धरोहर है. गुलाबी मीनाकारी पर आधारित तैयार की गई आकृति को इतनी बारीकी से गढ़ा जाता है, जिसकी वजह से यह बाकी शहरों से बिल्कुल अलग प्रतीत होता है.
खास तौर पर लोगों के प्रमुख आयोजन और उत्सव में उपहार आदान-प्रदान और साज सजावट में इसकी उपयोगिता होती है. बीते दिनों केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए बजट के बाद आभूषणों के दाम में कमी देखने को मिली है, जिसका सीधा असर हमारे व्यापार पर भी देखा जा रहा है.
बजट के बाद ज्यादा हो रही आभूषण की खरीदारी
गुलाबी मीनाकारी से तैयार होने वाले आकृतियों को सोने चांदी मोती और अलग-अलग रत्नों से तैयार किया जाता है. इनके दाम सस्ते होने की वजह से पहले की तुलना में अधिक आभूषण की खरीदारी हो रही है, जिसकी वजह से गुलाबी मीनाकारी पर आधारित अधिक मॉडल तैयार किया जा रहे हैं. जबकि पहले आभूषण महंगे होने की वजह से हमारे लिए यह भी चुनौती थी कि हम दिए गए ऑर्डर को समय पर तैयार कर दें. एक अनुमान के मुताबिक आने वाले समय में हम 15 % से 20% अपने व्यापार में वृद्धि देख रहे हैं.
शादी समारोह प्रमुख उत्सव पर बढ़ जाती है डिमांड
गुलाबी मीनाकारी के कलाकार ने यह भी बताया कि विशेष तौर पर गुलाबी मीनाकारी पर आधारित मॉडल की डिमांड शादी समारोह और प्रमुख आयोजन में होती है. देश दुनिया में रहने वाले लोग जो काशी की विरासत को पसंद करते हैं. उनके द्वारा भी इसकी मांग है. बीते वर्षों में केंद्र सरकार की पहल की वजह से गुलाबी मीनाकारी को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलने में काफी मदद मिली है. निश्चित ही आभूषणों के दाम कम होने की वजह से हमें अपना व्यापार तेज गति से आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में नहीं थम रहा अफसरों की शिकायत का मामला, संजय निषाद ने CM योगी से की एसपी की शिकायत