(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में आज कोर्ट को सौंपी जाएगी ASI रिपोर्ट, तीन बार बढ़ाया जा चुका है समय
Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मामले में ASI आज यानी सोमवार को जिला न्यायालय में अपनी सर्वे रिपोर्ट पेश करेगी. ASI ने इससे पहले तीन बार अतिरिक्त समय मांग ले चुका है.
Gyanvapi Case: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर में 90 से अधिक दिनों तक ASI सर्वे चला. इसके बाद वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश पर आज यानी सोमवार को ASI तैयार रिपोर्ट पेश करेगी. इसको लेकर शहर में चर्चाओं का दौर तेज है. इससे पहले ASI द्वारा तीन बार समय अवधि बढ़ाने की मांग की. जिस पर जिला जज ने उन्हें तीन बार अतिरिक्त समय दिया है. बीते 30 नवंबर को वाराणसी जिला न्यायालय द्वारा फटकार लगाते हुए 11 दिसंबर तक ASI को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था.
आज पेश हो सकती है ASI रिपोर्ट
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि 30 नवंबर को वाराणसी जिला न्यायालय ने ASI को 11 दिसंबर तक रिपोर्ट पेश करने की अवधि प्रदान की थी. इससे पहले भी दो बार ASI को वाराणसी जिला न्यायालय ने अतिरिक्त समय दिया था. ऐसे में संभावना है कि एएसआई आज वाराणसी जिला न्यायालय में सर्वे रिपोर्ट पेश कर सकती है. इस दौरान सभी पक्ष के अधिवक्ता, पक्षकार मौजूद रहेंगे.
हमने पहले भी स्पष्ट किया है कि कोर्ट कमिशन की कार्रवाई हो या ASI सर्वे ज्ञानवापी परिसर में कई ऐसे साक्ष्य और प्रमाण है जो बताते हैं कि इस परिसर का वास्तविक इतिहास कुछ और हैं. और आज पेश होने वाले रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो जाएगा. अधिवक्ता ने यह भी बताया कि आज लंच के बाद दोपहर के समय ASI द्वारा जिला अदालत में तैयार रिपोर्ट को पेश किया जाएगा.
तीन बार बढ़ाई जा चुकी है अवधि 1
ASI द्वारा सर्वे की रिपोर्ट तैयार करने के लिए वाराणसी जिला न्यायालय से पिछले तीन बार से अतिरिक्त समय मांगा जा रहा है. हालांकि 30 नवंबर को न्यायालय द्वारा ASI को फटकार लगाते हुए इस मामले पर हर हाल में रिपोर्ट सबमिट करने के लिए एफिडेविट जमा करने तक का दिशा निर्देश दे दिया था. ऐसे में आज संभावना जताई जा रही है कि दोनों पक्षों के अधिवक्ता पक्षकारों की मौजूदगी में एएसआई द्वारा वाराणसी के जिला जज एक विश्वेश की अदालत में रिपोर्ट सबमिट किया जाएगा.