Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव का निधन
Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है.
![Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव का निधन Varanasi Gyanvapi Masjid Case Muslim side lawyer Abhay Yadav dies after Heart attack Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव का निधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/c2ecac97a6948871eca9974eefaed1eb1659317527_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gyanvapi Masjid: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद केस (Gyanvapi Masjid Case) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव (Abhay Nath Yadav) का निधन हो गया है. अंजुमन इंतजामिया कमेटी (Anjuaman Intazamiya Committee) के वकील अभय नाथ यादव का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. रविवार की शाम को उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) की शिकायत आई थी. जिसके बाद उन्हें परिजनों ने पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
साथी वकील ने दी जानकारी
ज्ञानवापी मस्जिद केस में उनके साथी वकील नित्यानंद राय ने अभय नाथ यादव के निधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार रात 10:30 बजे के करीब अभय नाथ यादव को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें नजदीक के त्रिमूर्ति अस्पताल में भर्ती किया गया. उनके बाद उन्हें शिवम अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल के डॉक्टरों नें अभय नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद देर रात वकील के पार्थीव शरीर को घर लाया गया. हालांकि अभी उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ है.
कौन हैं अभय नाथ यादव
बताया जाता है कि वकील की बेटी की शादी बीते 22 जून को हुई थी. बेटी के आने के बाद ही अब अभय नाथ यादव का दाह संस्कार होगा. बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस में नियमित दर्शन पूजन के लिए मांग रखी गई है. जिसमें अंजुमन इंतजामिया कमेटी मुस्लिम पक्ष की वकालत कर रही है. अभय नाथ यादव इस कमेटी के प्रमुख वकील के तौर पर थे.
ये भी पढ़ें-
UP: 'बीजेपी प्रत्याशी को तीन लाख वोटों से हराएंगे', लोकसभा चुनाव को लेकर अफजाल अंसारी का बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)