Gyanvapi Masjid Survey : वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी परिसर में कोर्ट कमिश्नर का सर्वे आज पहले दिन पूरा नहीं हो सका. जिसके बाद ये सर्वे कल भी जारी रहेगा. आज पहले दिन का सर्वे खत्म होने के बाद ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में सबसे पहले जोहर यानी दोपहर की नमाज अदा की गई. जिसमें सौ से सवा सौ नमाजी शामिल हुए. इस दौरान मस्जिद में शांति का माहौल रहा. वहीं एबीपी न्यूज के संवाददाता मोहम्मद मोईन ने भी सर्वे के बाद हुई सबसे पहली नमाज इसी मस्जिद में पढ़ी और यहां का जायजा लिया.


सर्वे के बाद मस्जिद में पढ़ी गई नमाज


एबीपी न्यूज के संवाददाता मोहम्मद मोईन ने बताया कि, मस्जिद में मौजूद तमाम नमाजियों ने खामोशी के साथ नमाज पढ़ी और चुपचाप वापस चले गए. नमाज खत्म होने के बाद कुछे लोग बाहर आंगन में चर्चा करते हुए ये  कयास लगा रहे थे कि कोर्ट कमिश्नर और अन्य लोगों ने आज मस्जिद के किन-किन हिस्सों में सर्वे किया होगा. एबीपी संवाददाता मोहम्मद मोईन ने नमाज के दौरान पाया के अंदर आंगन में मस्जिद की गुंबद तक जाने के लिए लोहे या लकड़ी की कोई भी सीढ़ी नहीं रखी हुई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज मस्जिद की छत और गुम्बदों का सर्वे और वीडियोग्राफी नहीं हुई है. हमने मस्जिद के नीचे स्थित तहखाने को आज एक बार फिर से देखा तो वहां दो दरवाजों के ताले बदले हुए थे. तहखाने का सबसे प्रमुख दरवाजा जो कि लोहे का है, उस पर आज लोहे की नई जंजीर के साथ नया ताला भी लगा हुआ था.


Ayodhya: बीजेपी सांसद को मिला इकबाल अंसारी का साथ, एक तरफ साधु संत तो पश्चिमी द्वार पर मुस्लिम समाज करेगा राज ठाकरे का विरोध


तहखाने के बदले गए ताले


इसके साथ ही मस्जिद के एंट्री प्वाइंट के ठीक बाईं तरफ तहखाने तक जाने के लिए लगे लकड़ी के तीन दरवाजों में से एक में आज कोई जंजीर नहीं लगी हुई थी. इस दरवाजे पर भी आज दूसरा ताला लगा था. बाकी बचे दो दरवाजों के सामने पैरामिलिट्री फोर्स के जवान खड़े हुए थे. इसलिए उसके बारे में दावे के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन ये जरूर तय है कि आज तहखाने के कम से कम दो दरवाजे जरूर खोले गए और उन दोनों दरवाजों के ताले भी बदल दिए गए हैं.


शहर में सामान्य रहा माहौल


सर्वे खत्म होने के बाद विवादित परिसर के बाहर से लेकर पूरे वाराणसी शहर का माहौल सामान्य नजर आया. विवादित परिसर से सर्वे टीमों के निकलने के कुछ देर बाद ही मस्जिद और मंदिर के वीवीआईपी गेट के दरवाजे खोल दिए गए. इसके साथ ही रास्तों पर लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदी खत्म कर दी गई.


Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे पर जानिए पूरा अपडेट, हिंदू पक्ष ने कही ये बात