Gyanvapi Mosque Survey: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के जारी सर्वे के बीच एक पक्ष ने कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर को बदलने की मांग की है. मुस्लिम पक्ष ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां वकील कमिश्नर को बदलने की मांग रखी है तो वहीं हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता इसे मायूसी और साजिश करार दे रहे है. वहीं मुस्लिम पक्ष की अपील पर 2 बजे सुनवाई है और उधर 3 बजे कमीशन आज फिर सर्वे करने परिसर में पहुंचने वाला है.
बता दें कि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट कमिश्नर बदलने के लिए प्रतिवादी पक्ष ने प्रार्थना पत्र दिया है. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर प्रतिवादी पक्ष ने आज 7 मई को सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में मौजूदा कोर्ट कमिश्नर को हटा कर उनके स्थान पर दूसरे के नियुक्ति करने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है.
प्रार्थना पत्र में एक पक्ष ने कही ये बात
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि अदालत द्वारा नियुक्त वकील कमिश्नर वादीगण के दबाव में आकर उन स्थानों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने पे अमादा हैं जिसकी लिखित आपत्ति उन्हें दे दी गई है. वहीं इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि वकील कमिश्नर उन जगहों पर सर्वे करना चाहते हैं, जिसका अदालत के आदेश में कोई जिक्र नहीं है. 12 बिंदु के प्रार्थना पत्र में मुस्लिम पक्ष ने कई और आरोप लगाई है, जिसपर अब से थोडी देर में सुनवाई होनी है.
आज होनी बैरिकेड के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी
ज्ञात हो कि शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में बाहर के इलाकों का सर्वे हुआ. सर्वे की सभी रिपोर्ट, वीडियोग्राफी और सबूत जिला कोषाकार में रखे जाएंगे. हिंदू पक्ष के वकील का दावा है कि शुक्रवार को हुए सर्वे में मस्जिद परिसर में भारी मात्रा में हिंदू देवी-देवताओं के चिह्न मिले हैं. हिंदू पक्ष का वकील विष्णु शंकर जैन ने कल कहा था कि कल हम बैरेकेडिंग के अंदर जाएंगे. यहां भारी मात्रा में हिंदू देवी-देवताओं के चिन्ह मिले हैं. विवादित स्थल पर आज यानी 7 मई जाएंगे. उन्होंने बताया कि आज हम लोग सूर्यास्त होने की वजह से नहीं जा पाए. 26/4 का ऑर्डर कहता है कि हम बैरेकेडिंग के अंदर जाएं और हम कल 3 बजे बैरेकेडिंग के अंदर जाएंगे.
कल हुआ था तनाव
इससे पहले बीते दिन सर्वे और वीडियोग्राफी का काम भारी तनाव के बीच हुआ. मुस्लिम पक्ष इस सर्वे के शुरू से ही खिलाफ रहे हैं.सर्वे टीम जब मस्जिद के करीब पहुंची तो मौके पर जमकर नारेबाजी भी हुई, हालांकि कड़े इंतजाम के कारण हालात काबू में रहे और सर्वे टीम ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हो गई.
Azam Khan News: आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, एक और मामले में रामपुर पुलिस ने बनाया आरोपी