Gyanvapi Case News: महीने बाद आज वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर से जुड़े मामले की सुनवाई जनपद के जिला न्यायालय में होने जा रही है. यह साल 2025 की प्रथम सुनवाई होगी इसको लेकर दोनों पक्ष आज जिला अदालत पहुंच रहे हैं. ज्ञानवापी परिसर स्थित शेष तहखानों की सर्वे की मांग और श्रृंगार गौरी से जुड़े सभी मामलों के ट्रांसफर से जुड़े विषय पर आज सुनवाई होगी. इससे पहले ज्ञानवापी परिसर से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए अगली तारीख 4 जनवरी तय की गई थी.
वाराणसी ज्ञानवापी परिसर से जुड़े हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि, आज 4 जनवरी के दिन वाराणसी के जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी परिसर से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी. यह सुनवाई 2:00 बजे के बाद शुरू होगी. इसमें प्रमुख तौर पर श्रृंगार गौरी से जुड़े केस के जिला जज की अदालत में ट्रांसफर को लेकर, इसके अलावा वाराणसी ज्ञानवापी परिसर के शेष बचे तहखाना में सर्वे की मांग को लेकर सुनवाई होगी. अपने आधार को लेकर हम पूरी तरह आश्वस्त हैं और पूरा यकीन है कि इस मामले में हमारे साथ न्याय होगा. आज सुबह से ही वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में होने वाली सुनवाई को लेकर कचहरी परिसर में हलचल तेज है.
सभी मामलों की हो हाई कोर्ट में सुनवाई
ज्ञानवापी के बाद संभल से जुड़े मामले को लेकर चर्चा में आए अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई हाई कोर्ट के फ़ास्ट ट्रैक में करने की अपील की गई थी. उनकी मांग थी कि ज्ञानवापी से जुड़े 1991 मूल वाद और श्रृंगार गौरी केस के जुड़े सभी मामलों की सुनवाई हाई कोर्ट फास्ट ट्रैक में हो. अब देखना होगा कि आज वाराणसी के जिला अदालत में ज्ञानवापी परिसर को लेकर होने वाली सुनवाई में क्या निष्कर्ष निकलता है.
यह भी पढ़ें- आचार्य प्रमोद कृष्णम ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया 'जिन्ना', कहा- 'खुद को बाबर-औरंगजेब से जोड़ते हैं'