Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सुनवाई करने वाले जज का तबादला, सर्वे करने का दिया था आदेश
वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला कर दिया गया है. जज रवि कुमार दिवाकर को वाराणसी से बरेली ट्रांसफर किया गया है.
Gyanvapi Masjid: वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला कर दिया गया है. सीनियर डिवीजन के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को वाराणसी से बरेली ट्रांसफर किया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की सालाना तबादला लिस्ट में रवि कुमार दिवाकर का नाम भी शामिल है. बता दें कि सीनियर डिवीजन के 121 सिविल जजों का आज ट्रांसफर हुआ है.
रवि कुमार दिवाकर ज्ञानवापी विवाद की सुनवाई कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुनवाई अब जिला जज को ट्रांसफर हो चुकी है. रवि कुमार दिवाकर ने पहले विवादित परिसर का कमीशन से सर्वे कराए जाने का आदेश दिया था. सर्वे के अंतिम दिन शिवलिंग मिलने के दावे पर ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील किए जाने का भी आदेश दिया था. ट्रांसफर किए गए सभी जजों को 4 जुलाई की दोपहर तक अपना कार्यभार ग्रहण करना होगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग ने तबादले की लिस्ट जारी की है.
जज रवि कुमार दिवाकर को मिला था धमकी भरा पत्र
बता दें कि इससे पहले दीवानी जज (सीनियर डिविजन) रवि कुमार दिवाकर (Ravi Kumar Diwakar) को एक धमकी भरा पत्र भी मिला था. जज दिवाकर ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त वाराणसी को पत्र लिखकर धमकी मिलने की जानकारी दी थी. अधिकारियों को भेजे गये पत्र में दिवाकर ने लिखा कि उन्हें यह पत्र ‘इस्लामिक आगाज़ मूवमेंट’ की ओर से काशिफ अहमद सिद्दीकी ने भेजा है.
ये भी पढ़ें-
Etawah News: इटावा में सभासदों ने नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ दिया धरना, जानें- क्या है उनकी मांग