(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gyanvapi Masjid Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर हुआ ज्ञानवापी केस, 30 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई
Gyanvapi Masjid Case Latest Update: वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में दाखिल किया गया नया केस अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला गया है. सिविल जज रवि दिवाकर ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट कर दिया है.
Gyanvapi Case: वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में दाखिल किया गया नया केस अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला गया है. सिविल जज रवि दिवाकर ने इस मामले में सुनवाई करते हुए केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में स्पेशल जज मयंक पांडे सुनवाई करेंगे. दरअसल नए मामले के तहत याचिकाकर्ता ने उस जगह पूजा की इजाजत मांगी है जहां पर शिवलिंग के मिलने का दावा किया गया है. इस मामले पर अब अगली सुनवाई सोमवार को की जाएगी.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी ज्ञानवापी मामले की सुनवाई
ये मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाने के बाद स्पेशल मुस्लिम पक्ष को एक नोटिस जारी किया जाएगा और इस मामले पर उनका पक्ष पूछा जाएगा, जिसके बाद मुस्लिम पक्ष भी कोर्ट के सामने अपनी बात रखेंगा. अब इस पूरे मुकदमें की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. फास्ट ट्रैक में मामला जाने पर जल्दी-जल्दी सुनवाई होती है या फिर रोजाना भी सुनवाई हो सकती हैं.
याचिकाकर्ता ने की है ये मांग
आपको बता दें कि याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहां है कि ज्ञानवापी मस्जिद में जहां पर शिवलिंग मिला है वहां पर हिन्दू धर्म के लोगों को पूजा की इजाजत मिलनी चाहिए. उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि भगवान विश्वेश्वर की पूजा रोजाना होती हैं ऐसे में जल्द से जल्द वहां पर हिन्दू धर्म के लोगों को पूजा की अनुमति मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
UP Assembly: अखिलेश यादव ने विधानसभा में आजम खान को लेकर BJP पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?