Varanasi News: वाराणसी में चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी से जनजीवन बेहाल, अगस्त में सामान्य से भी कम हुई बारिश
Varanasi Heat Wave: मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि- एलनीनो की वजह से मानसून द्रोणिका हिमालय के उत्तरी क्षेत्र की ओर देखा जा रहा है.
UP News: वाराणसी में चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी से आम जनजीवन बेहाल दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब तो दोपहर के समय लोग घरों में दुबकने के लिए भी मजबूर हैं. मौसम वैज्ञानिकों का भी कहना है कि एलनीनो प्रभाव की वजह से इस बार वाराणसी और आसपास के क्षेत्र में मानसून प्रभावित हुआ है. जिसकी वजह से इस बार अगस्त के महीने में सामान्य से कम बारिश हुई है और गर्मी का भी एहसास अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि- एलनीनो की वजह से मानसून द्रोणिका हिमालय के उत्तरी क्षेत्र की ओर देखा जा रहा है. जिसकी वजह से इस बार अगस्त के महीने में वाराणसी में सामान्य से 38% कम बारिश हुई है. इसके अलावा बारिश कम होने का प्रभाव भी स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. आमतौर पर इन महीनों में बारिश की वजह से जलाशय भरे देखे जाते थे लेकिन इस बार कम बारिश होने की वजह से खेती से लेकर अन्य संबंधित क्षेत्र भी प्रभावित होते नजर आए हैं.
डॉ एस एन पांडे ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि- बंगाल की खाड़ी में बने द्रोणिका के प्रभाव की वजह से बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. वाराणसी और आसपास के क्षेत्र में आने वाले 4, 5, 6 सितंबर को बारिश की संभावना भी देखी जा रही है. ऐसे में इन दिनों लोगों को गर्मी और धूप से राहत मिल सकती है.
बता दें कि इस महीने कम बारिश की वजह से यूपी के कई जिलों में किसान भी परेशान हैं. वहीं कई जिलों सूखा होने की वजह से फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है, बारिश के लिए किसान इंद्रदेव की पूजा कर रहे हैं जिससे बारिश हो सके.