Gyanvapi News: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, हिंदू पक्ष जिला अदालत में सुनवाई से पहले मस्जिद का सर्वे भारत पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से कराने की मांग करेगा. इसको लेकर याचिका दाखिल करने की तैयारी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मामले में जिला जज की अदालत में 4 जुलाई को सुनवाई होनी है. 


मुख्य पक्षकार अयोध्या की तर्ज पर चाहते हैं सर्वे


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी शनिवार को सामने आई है जिसमें मुख्य पक्षकार जिला जज की अदालत में सुनवाई से पहले याचिका दाखिल करने की बात कही जा रही है. दरअसल, प्रमुख पक्षकार सोहन लाल आर्य अयोध्या केस की तर्ज ज्ञानवापी का सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं.


बता दें कि हिंदू पक्ष की मांग के बाद मस्जिद का अदालत की निगरानी में सर्वे कराया गया था. सर्वे में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया था, हिंदू पक्ष इसके बाद वाराणसी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और फिर शिवलिंग मिलने वाले स्थान को सील करने के आदेश कोर्ट ने दिए थे. इसके अलावा उस स्थान की सुरक्षा करने के भी निर्देश दिए गए थे. 


UP Politics: सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने पर विवाद, हिरासत में लिए गए कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल और ओम प्रकाश राजभर


शुक्रवार को आया है अहम फैसला


ज्ञानवापी का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शुक्रवार को ही इससे जुड़ी याचिका वाराणसी की एक कोर्ट ने खारिज कर दी है. इस याचिका में शिवलिंग और साक्ष्यों को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे. याचिका में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमिटी और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई थी. यह आरोप लगाए गए थे कि ज्ञानवापी के मूल स्वरूप को बदला गया चूंकि परिसर की देखरेख का जिम्मेदारी कमिटी की है इसलिए उनके अधिकारियों पर केस दर्ज किया जाना चाहिए. ठीक ऐसी ही मांग सीजेएम कोर्ट में भी की गई थी जहां मांग खारिज किए जाने के फैसले को जिला अदालत में चुनौती दी गई थी.


ये भी पढ़ें -


Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- माफी से काम नहीं चलेगा