Coronavirus: वाराणसी में बढ़ाई गई सख्ती, हॉटस्पॉट से सटे एक से दो किमी के एरिया बफर जोन घोषित
वाराणसी में हॉटस्पॉट के बाहर एक से दो किलोमीटर के एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। इन एरिया में किसी को भी घर से किसी भी सूरत में निकलने की इजाजत नहीं होगी।
वाराणसी, एबीपी गंगा। कोरोना संकट से निपटने के लिए वाराणसी में अब सख्ती और बढ़ा दी गई हैं। चार हॉटस्पॉट तो पहले से ही घोषित थे, लेकिन अब इन हॉटस्पॉट के बाहर एक से दो किलोमीटर के एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते अब इन चार हॉटस्पॉट के बाहर के एक से दो किलोमीटर के रेडियस में आने वाले क्षेत्र में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। यहां भी लोगों को घरों में रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।
बफर जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी स्क्रीनिंग
अब बफर जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम स्क्रीनिंग करेगी। इसके साथ ही, इन इलाकों में केवल पुलिस के जवान ही दिखाई देंगे। किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इसी के चलते मदनपुरा इलाके की दूध मंडी को शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
कुल 9 पॉजिटिव केस आ चुके हैं सामने
बता दें कि वाराणसी में अभी तक कोरोना के कुल 9 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें दो ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत जांच रिपोर्ट आने के पहले हो गई थी। कोरोन पॉजिटिव केस में जमाती भी शामिल हैं। अब प्रशासन अपनी अगली रणनीति पर काम कर रहा है कि अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपने इलाके से दो किलोमटीर की रेंज में कहीं भी गया होगा, तो वहां भी व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus updates एबीपी गंगा की खबर का बड़ा असर...आगरा के पारस अस्पताल के संचालक पर मुकदमा दर्ज