Varanasi News: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (IIT-BHU) में प्लेसमेंट का दौर लगातार जारी है. देश-विदेश की बड़ी कंपनियां यूनिवर्सिटी छात्रों का प्लेमेंट सेलेक्शन कर रही हैं. प्लेसमेंट के तीसरे दिन का आंकड़ा छात्रों और संस्थान के उत्साह बढ़ाने वाला रहा है. यूनिवर्सिटी के 749 छात्रों को देश-विदेश की बड़ी कंपनियों से शानदार पैकेज मिले हैं. इसके अलावा प्लेसमेंट ऑफिसर ने इन आंकड़ों के आधार पर अनुमान लगाया है कि चार दिनों में संस्थान IIT-BHU के 1000 छात्रों को अच्छी कंपनियों में नौकरी दिलाने में पूरी तरह सक्षम होगी.


'आधा दर्जन से अधिक छात्रों को करोड़ों का पैकेज'
प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि IIT-BHU में प्लेसमेंट के लिए देश और विदेश की बड़ी कंपनियां पहुंची हैं. इस दौरान शुरुआत के तीन दिनों में ही IIT-BHU से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च के कुल 749 छात्रों को देश और विदेश की 218 कंपनियों में अच्छे पैकेज मिले हैं. इसमें आधा दर्जन से अधिक छात्र ऐसे हैं जिन्हें 1 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज मिल चुके हैं. 


250 से अधिक कंपनियां पहुंची
प्रोफेसर सुशांत ने ये भी बताया कि दिसंबर 2023 कैंपस प्लेसमेंट के लिए IIT-BHU के 1700 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. शुरुआती दौर में ही अच्छी संख्या में छात्रों के प्लेसमेंट हो रहे हैं. IIT-BHU में 250 से अधिक कंपनियां पहुंची हैं जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अलेक्सा, वेल्स फ़ार्गो, बजाज ऑटो, अमेजॉन, अमेरिकन एक्सप्रेस, ऑप्टम, गोदरेज, वीजा, आईबीएम, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील शामिल है.


जूनियर छात्र संभाल रहें व्यवस्था
प्लेसमेंट सेलेक्शन के दौरान एक खास बात चर्चाओं में रही. इस बार IIT-BHU के सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों के प्लेसमेंट की सभी व्यवस्थाओं और मैनेजमेंट को खुद देखा है. IIT-BHU संस्थान के सतीश धवन छात्रावास में ऑनलाइन, ऑफलाइन और हाइब्रिड मोड के तहत छात्र इंटरव्यू में बैठ रहे हैं.


ये भी पढे़ं: Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में साधु-संतों के स्वागत के लिए स्पेशल इंतजाम, ट्रस्ट ने रामभक्तों से की खास अपील