Varanasi News: बीते वर्षों से वाराणसी पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है. जनपद में देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रमुख तौर पर दिसंबर 2021 काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद और प्रयागराज अयोध्या से बेहतर कनेक्टिविटी होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों का धर्म नगरी में पहुंचना जारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए होटल इंडस्ट्री भी काशी में अपने उद्योग को विस्तार देने में जुट चुकी है. इसके अलावा प्रयागराज 2025 महाकुंभ को देखते हुए भी काशी में होटल रिसोर्ट और वैलनेस सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है.
काशी की रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी और हवाई यात्रा जैसी सुविधाएं काफी आसान हुई हैं. धर्म नगरी काशी में भगवान काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन, मां गंगा की आरती, सारनाथ, रामनगर और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के उद्देश्य से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन जारी है. खासतौर पर प्रमुख तिथियों और त्योहार पर तो काशी के होटल रिसोर्ट में रुकने की जगह तक नहीं मिल पा रही. ऐसी स्थिति में होटल इंडस्ट्री अपने लिए जनपद में एक बेहतर अवसर मान रही है. आने वाले समय में होटल इंडस्ट्री को काशी जनपद में गति मिलने से पर्यटकों को सुविधाएं साथ ही लोगों को एक रोजगार का अवसर भी मिलेगा.
838 करोड़ की लागत से खुलेंगे 11 होटल
एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार काशी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए होटल इंडस्ट्री अपने उद्योग को जनपद में विस्तार देने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहीं है. इससे पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में हुए MOU से तकरीबन 449 करोड़ के निवेश की मदद से चार होटल आने वाले अतिथियों के लिए शुरू भी किए जा चुके हैं, जहां वैलनेस सेंटर, रिसोर्ट जैसे सुविधाजनक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा आने वाले समय में 838 करोड़ की लागत से 11 आलीशान होटल भी तैयार करने का प्रोजेक्ट निर्धारित किया गया है. इनमें कई नामचीन होटल टाटा, होलीडे इन, हिल्टन होटल ग्रुप जैसे नाम शामिल है जिसकी मदद से हजारों लोगों को रोजगार प्रदान किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: New Criminal Laws: यूपी में पहले दिन दर्ज हुई 255 एफआईआर, डीजीपी बोले- सुचारू रूप से चल रहा काम