IPS Subhash Dubey Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आईपीएस सुभाष दुबे (Subhash Dubey) एक रेहड़ी से 20 रुपये की मूंगफली खाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये वीडियो यूपी की काशी नगरी का है. जिसमें सुभाष दुबे मूंगफली के पास जाते हैं और देर तक उससे बातचीत करते हैं. जहां एक तरफ वीडियो में सुभाष दुबे का मूंगफली वाले के साथ नर्म व्यवहार लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसे फेम पाने का स्टंट बता रहे हैं.


मूंगफली वाले ने किया आईपीएस से ये सवाल


वीडियो की खास बात ये है कि जब सुभाष दुबे मूंगफली खाने के लिए रेहड़ी के पास पहुंचते हैं तो मूंगफली बेच रहा युवक उनसे करता है कि साहब चालान काटोगे क्‍या? वहीं सुभाष दुबे हंसते हुए उसके सवाल का जवाब देते और कहते हैं क्‍यों मूंगफली नहीं खा सकते क्‍या, हम तो मूंगफली खाने आए हैं चालान काटने नहीं? बता दें कि यूट्यूब पर इस वीडियो को करीब 83 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. सुभाष दुबे इन दिनों वाराणसी में पोस्‍टेड हैं. जहां वो एडिशनल कमिश्‍नर के पद पर पर कार्यरत हैं.




लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया


वहीं ट्विटर पर भी ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां कुछ लोग आईपीएस सुभाष दुबे की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना करते हुए भी नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि अधिकारी ऐसे बातचीत सिर्फ वीडियो पर व्‍यूज पाने के लिए कर रहे हैं. देखिए कुछ कमेंट्स








3.5 लाख लोग करते हैं सुभाष दुबे को फॉलो


आईपीएस अधिकारी (IPS Subhash Dubey) के यूट्यूब पर 3.5 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. खास बात ये है कि उन्‍होंने अपना यूट्यूब चैनल पिछले साल नवम्‍बर में ही बनाया है. ट्विटर पर उनको 1 लाख से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Gwalior Crime: बदमाश ने व्यापारी से मांगा ‘टेरर टैक्स’, डराने के लिए मोबाइल पर भेजा था ऐसा वीडियो...


दिल्ली की सुंदरता में चार चांद लगा रहे ट्यूलिप, लिली, आइलेक्स और फ्रीसिया के फूल, इन इलाकों की बढ़ा रहे रौनक