Varanasi News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वाराणसी पहुंचे. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ मौजूद दिखे. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला फूल के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. बड़ी संख्या में वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता के तौर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखाई दी. इस दौरान हेमंत सोरेन ने सात राज्यों के 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम पर कहा की - यह प्रतिस्पर्धा का दौर है. और लोकतंत्र में श्रेष्ठ जनता से सवाल पूछना चाहिए कि जो इंडिया गठबंधन पर भरोसा जता रही है.


शनिवार के दिन जैसे ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया.  मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वाराणसी पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन देर रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए रवाना हो रहे हैं. इसके कुछ ही देर बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वह मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम के लिए रवाना होंगे. मां विंध्यवासिनी धाम में भी वह दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद झारखंड के लिए रवाना होंगे.


'बनारस से रहा है पुराना जुड़ाव'
बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे. सात राज्यों के 13 विधानसभा सीटों के उप चुनाव परिणाम पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह प्रतिस्पर्धा का दौर है. और भारत के लोकतंत्र में जनता जनार्दन श्रेष्ठ है. निश्चित ही यह सवाल जनता से होना चाहिए कि जो इंडिया गठबंधन पर भरोसा जता रही है. इसके अलावा ईडी सीबीआई के कार्रवाई पर भी कहा कि  इस पर जो कुछ भी कहना है वह न्यायालय द्वारा कहा जा रहा है. साथ ही वाराणसी आगमन को लेकर भी स्पष्ट किया कि वह पहले भी काशी आते रहे हैं, काशी से उनका पुराना जुड़ाव रहा है.


ये भी पढ़ें: Muharram 2024: शोहदा- ए-कर्बला की याद में शहादतनामा, उलेमा ने तकरीर में बताईं इमाम हुसैन की खास बातें