Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 और 18 दिसंबर को अपने दो दिवसीय संसदीय दौरे पर काशी दर्शन पास का तोहफा भी दिया था. काशी दर्शन पास डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से दूर दराज के पर्यटक वेबसाइट और एप पर रजिस्ट्रेशन कराके वाराणसी के अनेक पर्यटन स्थल जिसमें काशी विश्वनाथ धाम का सुगम दर्शन, सारनाथ का साउंड एंड लाइट शो, क्रूज़ से जलविहार, पार्किंग सुविधा, ई बस और एग्जीक्यूटिव रेलवे लॉउंज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.
प्रारंभिक दौर में इन सुविधाओं में 10 से 20% की छूट भी निर्धारित की गई है और जनवरी के प्रथम सप्ताह तक काशी दर्शन पास के बेहतर परिणाम भी मिले हैं. तकरीबन 15000 से अधिक की संख्या में विजिटर काशी दर्शन पास के वेबसाइट पर विजिट कर चुके हैं. स्मार्ट सिटी के मुख्य प्रबंधक डॉ डी. वासुदेवन ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी दर्शन पास की सुविधा लोगों को प्रदान की गई थी और प्रारंभिक दौर में इसके शानदार परिणाम देखे जा रहे हैं.
7000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया
उन्होंने बताया कि काशी दर्शन पास के वेबसाइट और एप के माध्यम से अब तक 7000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, इंडोनेशिया के पर्यटक भी शामिल हैं. 1 महीने से कम समय में ही काशी दर्शन पास वेबसाइट पर तकरीबन 15000 से अधिक संख्या में विजिटर पहुंचे हैं. उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. आने वाले समय में इन सुविधाओं को और आगे भी बढ़ाया जाएगा. फिलहाल पर्यटकों को काशी दर्शन पास से जुड़े प्रत्येक पास की सुविधा में 10 % से 20% की छूट भी मिल रही है.
घरेलू पर्यटन का बड़ा केंद्र बना बनारस
देश-विदेश के सभी पर्यटकों के लिए काशी दर्शन पास काफी उपयोगी साबित हो रहा है. बीते दो-तीन वर्षों से दक्षिण भारत के बाद अब वाराणसी घरेलू पर्यटक दृष्टिकोण से बड़ा केंद्र बन चुका है. काशी दर्शन पास के माध्यम से देश के साथ-साथ विदेश से भी पर्यटक भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, यह बनारस के पर्यटन दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में बनारस तकरीबन 10 लाख से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक पहुंचे हैं. ऐसे में 17 दिसंबर से शुरू हुए काशी दर्शन पास इस पर्यटन क्षेत्र को और गति प्रदान करेगा. देश-विदेश के सभी पर्यटक आसानी से काशी के मुख्य पर्यटन स्थल व सुविधाओं के लिए डिजिटल बुकिंग करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-