Varanasi Kashi Tamil Sangamam: वाराणसी के नमो घाट पर 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक काशी तमिल संगमम द्वितीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिदिन अनेक कलाकारों द्वारा अलग-अलग सांस्कृतिक प्रस्तुति नमो घाट पर दी जा रही है. इसको देखने के लिए भी भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं. इसके अलावा काशी के नमो घाट पर नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा एक पाठशाला का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वाराणसी के अलग-अलग स्कूलों के बच्चों को तमिल भाषा की जानकारी दी जा रही हैं.
स्कूली बच्चों को दी जा रही तमिल भाषा की जानकारी
वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम द्वितीय संस्करण से जुड़े अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. नमो घाट पर सुबह के समय अलग-अलग स्कूलों से बच्चे पहुंचते हैं, जहां पर नेशनल बुक ट्रस्ट के कुशल विशेषज्ञों द्वारा उन्हें तमिल भाषा की जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाती है. जिसके माध्यम से वह तमिल भाषा आसानी से बोल सके. इसके अलावा उनसे प्रश्न उत्तर भी किया जाता है. स्कूली बच्चे भी काफी उत्साह के साथ बनारस के गंगा घाट की बनी सीढ़ियों पर बैठकर इस पाठशाला में भाग ले रहें हैं.
दो राज्यों की संस्कृतियों के बारे में बताया जाता है
मिली जानकारी के अनुसार इस अनोखी पाठशाला में गणित, विज्ञान, कॉमर्स नहीं बल्कि दो राज्यों उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत की कला संस्कृति और आध्यात्मिक व उनके महापुरुषों के बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक बताया जाता है. इस पूरे शहर में इन दिनों यह अनोखी पाठशाला चर्चा का विषय बना हुआ है. वाराणसी के अलग-अलग स्कूलों से पहुंच रहे भारी संख्या में छात्र इसमें उत्साह के साथ शामिल हो रहें हैं. यह आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि इस प्रकार से पहले कभी भी छात्रों को दक्षिण और उत्तर भारत के बारे में रोचक माध्यम से जानकारी नहीं दी गई जा सकी.
ABP Cvoter Survey: यूपी में NDA और I.N.D.I.A को कितनी मिलेंगी सीट? जानें ओपिनियन पोल का रिजल्ट