Kashi Vishwanath Corridor: आज काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, योगी बोले- नव्य भव्य काशी अब दुनिया में चमकेगी
PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री मोदी आज काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं इसके बाद लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन काशी विश्वनाथ कोरिडोर का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. वहीं कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप काशी ऐसी अत्याधुनिक नगरी के रूप में विकसित की जा रही है, जिसकी आत्मा पुरानी लेकिन काया नई होगी. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह भी कहा है कि आज काशी अनेक परियोजनाओं के माध्यम से सर्वांगीण विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें कि आज के कर्यक्रम के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी अतिरिक्त बलों की सहायता से मंदिर परिसर, सार्वजनिक चौराहों पर तैनात है और सब कुछ सुचारू रूप से हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर गश्त कर रही है. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर यहां के अधिकांश निवासियों और घरेलू पर्यटकों में उत्साह है. बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रतिष्ठित मंदिर के पास सड़कों पर नक्काशीदार लैम्पपोस्ट पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें इस परियोजना के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की गई है.
ज्ञात हो कि सीएम योगी ने रविवार को पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि कि अगर कांग्रेस, सपा या बसपा सत्ता में होती तो राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम का सपना कभी पूरा नहीं होता. उन्होंने बीजेपी बृज क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में यह बात कही.
यह भी पढ़ें-