UP News: वाराणसी वासियों के लिए अच्छी खबर है. बनारस को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है. सूत्रों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के लिए जिला प्रशासन ने जमीन को चिह्नित कर लिया है. पांडेपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलज के डीपीआर को तैयार किया जा रहा है. बता दें कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सुरसुंदर दास अस्पताल पर अधिक दबाव होता है. बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से भी मरीजों की बड़ी संख्या इलाज कराने पहुंचती है. मेडिकल कॉलेज के बन जाने से सुरसुंदर दास अस्पताल का बोझ कम होगा. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वाराणसी जिले को पहले मेडिकल कॉलेज की सौगात होगी. हालांकि मेडिकल कॉलेज में कोई अस्पताल का निर्माण नहीं होगा बल्कि जिला अस्पताल से संबंधित किया जाएगा.


वाराणसी को मिलेगी नए मेडिकल कॉलेज की सौगात


प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. पांडेपुर में मानसिक अस्पताल परिसर के आसपास की जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. वाराणसी जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से नए मेडिकल कॉलेज निर्माण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हाल ही में वाराणसी दौरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने सुरसुंदर दास अस्पताल के भविष्य की जरूरतों और बेहतर कार्य प्रणाली की समीक्षा बैठक की थी.


बिहार समेत कई राज्यों के मरीजों को मिलेगा फायदा


डॉक्टरों के साथ हुई बैठक में उन्होंने माना कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पर लोड ज्यादा है. लेकिन कोई भी मरीज बिना वापस के नहीं लौटना चाहिए. बीएचयू अस्पताल में लगभग 2600 बेड हैं और आने वाले समय में और बढ़ाने पर जोर देना होगा. अस्पताल में बेड से लेकर अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का उन्होंने आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए 2500 हजार करोड़ रुपए देने का एलान किया.


Sawan Purnima 2023: उन्नाव में गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, सावन पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान