Varanasi Encounter: वाराणसी में पुलिस और बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. वांछित विशाल सोनकर के साथ लंका थाना क्षेत्र के बजबजा कूड़ा प्लांट के पास लंका थाना और भेलूपुर थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई. दो थानों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी विशाल सोनकर पैर में गोली लगने की वजह घायल हो गया, जिसे पुलिस टीम ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी पर 6-7 मुकदमे दर्ज हैं.
जानकारी के मुताबिक, 5 दिसंबर 2024 की रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर में आरोपी विशाल सोनकर ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में सुरेश राजभर नाम के व्यक्ति कि गोलीमार का हत्या कर दी थी. बीती रात वांछित अपराधी विशाल सोनकर के साथ लंका थाना क्षेत्र के बजबजा कूड़ा प्लांट के पास लंका थाना और भेलूपुर थाना पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. दोनों थाना क्षेत्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में विशाल सोनकर के पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया. विशाल सोनकर भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया खोजवा भेलूपुर का निवासी है, सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी काशी फोर्स के साथ पहुंचे.
आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमें
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि बदमाशों के आने की सूचना पर लंका थाना और भेलपुर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को घेरे जाने और बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग किए जाने के बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग किया जिससे विशाल सोनकर को पर में गोली लगी. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. विशाल सोनकर पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं. वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है.
5 दिसंबर को सुदामापुर में सुरेश राजभर की हत्या के मामले में वांछित मुख्य आरोपी विशाल सोनकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सुरेश राजभर को तीन गोली मार कर हत्या किया था. इसके बाद मौके से फरार हो गया था. इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढे़ं: महाकुंभ मेले में 24 घंटे मिलेगी श्रद्धालुओं को IPD की सुविधा, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर्स