(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Varanasi News: जम्मू में आतंकी हमले से वकीलों में आक्रोश, सरकार से कर दी एक और एयर स्ट्राइक की मांग
Jammu Terror Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी में 9 जून हुए आतंकी हमले के को लेकर वाराणसी के वकीलों में आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Jammu Kashmir Reasi Terror Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी में 9 जून को श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसी क्रम में आज वाराणसी के अधिवक्ताओं ने भी पाकिस्तान का झंडा फूंक कर और नारेबाजी करते हुए इस घटना के खिलाफ विरोध जताया. वकीलों ने सीधे-सीधे केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी. इस प्रदर्शन में दर्जनों की संख्या में वाराणसी के अधिवक्ता मौजूद थे.
आज वाराणसी में जहां तापमान 46 के पार पहुंच गया. वहीं जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी घटना को लेकर जनपद के अधिवक्ताओं में भी भारी आक्रोश देखा गया. अपने दैनिक कामकाज के दौरान ही दर्जनों की संख्या में वाराणसी के कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने जम्मू कश्मीर की घटना को लेकर विरोध जताया.
क्या बोले महामंत्री नित्यानंद राय?
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महामंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि किसी भी हाल में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. हमारे देश के श्रद्धालु अपने धार्मिक यात्रा के लिए निकले थे और आतंकवादियों की तरफ से कायरतापूर्ण तरीके से मासूमों पर हमला किया गया. जो तस्वीर आ रही है वह हमें विचलित कर रही है. हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.
इसके अलावा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. जिस प्रकार बीते वर्षों में हमारी सेना ने पाकिस्तान को उनकी सीमा में घुसकर जवाब दिया है. हम केंद्र सरकार से यही मांग करते हैं कि भारतीय सेना को आदेश दिया जाए की इस घटना के बाद पाकिस्तान के अंदर घुसकर एक बड़ा एयर स्ट्राइक करें. जम्मू कश्मीर के इस घटना को लेकर अन्य अधिवक्ताओं में भी आक्रोश देखा गया.
वाराणसी के भी दो श्रद्धालु हुए घायल
9 जून को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के दौरान बस में वाराणसी के भी दो श्रद्धालु मौजूद थे. वाराणसी के रहने वाले अतुल मिश्रा और नेहा मिश्रा मां वैष्णो देवी धाम का दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान वह उसी बस में सवार थे जिस बस पर आतंकवादियों ने हमला किया. अतुल ने बस की सीट के नीचे छुपकर अपने और अपनी पत्नी की जान बचाई. इस घटना के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी बीच गृह मंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया है कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपी के सांसदों को NDA सरकार में मिला कौन सा मंत्रालय? आ गई पूरी लिस्ट, देखें यहां