एक्सप्लोरर
UP News: अपने सिंबल पर नगर निकाय चुनाव लड़ेगी अपना दल कमेरावादी, फैसले के पीछे यह है वजह
वाराणसी में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके पहले अपना दल कमेरावादी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की और चुनाव में अपने सिंबल पर लड़ने का फैसला किया.
![UP News: अपने सिंबल पर नगर निकाय चुनाव लड़ेगी अपना दल कमेरावादी, फैसले के पीछे यह है वजह varanasi local body election apna dal kamerawadi to contest with its symbol ann UP News: अपने सिंबल पर नगर निकाय चुनाव लड़ेगी अपना दल कमेरावादी, फैसले के पीछे यह है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/22de0f5cea21b4f219859a2364fc606c1663929224907490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(पल्लवी पटेल, फाइल फोटो)
UP News: यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी बीच अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) ने अपने सिंबल (Party Symbol) पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. अपना दल कमेरावादी की वाराणसी में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस बैठक में यह फैसला किया गया है कि पार्टी पूरे प्रदेश के नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों में अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारेगी.
2024 चुनाव में विपक्ष का उम्मीदवार उतारने की तैयारी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर भी अहम फैसला किया गया. इसी सिलसिले में यह तय किया गया कि चुनाव में संगठन से जुड़े जमीनी कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाया जाएगा. कार्यकारिणी में यह तय किया गया कि 2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी के उम्मीदवार को लेकर विपक्षी पार्टियों से बात की जाएगी, ताकि बीजेपी के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार अपना दल कमेरावादी से हो.
नवबंर में होने हैं नगर निकाय चुनाव
कार्यकारिणी में कहा गया कि वाराणसी में पार्टी का आधार मजबूत है इसलिए बदलाव की शुरुआत के लिए अपना दल कमेरावादी बनारस में अपने शीर्ष नेता को उतारने के लिए सभी विपक्षी दलों से सहमति बनाएगी. विधानसभा के चुनाव की स्थितियों के बाद अब छोटे दलों के बीच रणनीतिक हलचल तेज हो गई है. इन दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. वाराणसी में नवंबर में नगर निकाय चुनाव कराए जाने हैं जिसको लेकर वार्डों का परिसीमन कर दिया गया.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)