Kashi Vishwanath Dham: रंगभरी एकादशी के ठीक पहले द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर से मथुरा के लड्डू गोपाल के लिए उपहार भेजा गया हैं. काशी और मथुरा दोनों प्रमुख धार्मिक स्थल हैं, और इसके माध्यम से दोनों तीर्थ स्थलों के बीच में समन्वय और श्रद्धा के आदान-प्रदान के उद्देश्य से इस अभिनव पहल की शुरुआत की गई है. काशी के अलावा मथुरा से भी भगवान विश्वनाथ की नगरी के लिए उपहार भेंट रवाना किया गया है.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार - रंगभरी एकादशी से पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम से भगवान विश्वनाथ के उपहार स्वरूप माथुरा के भगवान लड्डू गोपाल को उपहार सामग्री भेजा गया है.
वहीं दूसरी तरफ श्री कृष्ण जन्म स्थल मथुरा से भी भगवान लड्डू गोपाल द्वारा श्री विश्वनाथ जी के लिए भेंट भेजी गई है. प्राचीन नगरी काशी और मथुरा दोनों ही मोक्ष प्रदान करने वाली नगरी है और इन दोनों तीर्थ स्थलों के बीच श्रद्धा का आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से इस अभिनव पहल की शुरुआत की गई है.
प्रसाद सामग्री होगा श्रद्धालुओं में वितरण
रंगभरी एकादशी के ठीक पहले दोनों प्रमुख धार्मिक स्थलों से भेंट को रवाना किया गया है. इसमें शामिल खाद्य प्रसाद को श्रद्धालुओं में वितरण किया जाएगा. साथ ही मथुरा से आ रहे अबीर गुलाल को रंगभरी एकादशी के दिन भगवान विश्वनाथ को चढ़ाया जाएगा. काशी विश्वनाथ मंदिर से मथुरा के लिए उपहार रवाना करने के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे.
काशी में होली उत्सव के पहले एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ वाराणसी पहुंचने लगी है. रंगभरी एकदाशी पर काशी विश्वनाथ धाम होली खेली जाती है. इस दिन बड़ी तदाद में भक्त में भगवान काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करने पहुंचते हैं. इस बार 10 मार्च को रंगभरी एकादशी है.
ये भी पढ़ें : बच्चों के पास मिला रंग या गुलाल तो एग्जाम होगा कैंसिल, होली से पहले स्कूल ने जारी किया फरमान