Varanasi: लाउडस्पीकर को लेकर आमने-सामने सपा और बीजेपी कार्यकर्ता, इस तरह से विरोध जता रहे सपाई
Loudspeaker Row: वाराणसी में भी लाउडस्पीकर पर रार छिड़ गई है. बीजेपी समर्थक अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा तो सपा समर्थक महंगाई पाठ कर रहे हैं.
Varanasi Loudspeaker Row: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में हनुमान चालीसा के जवाब में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता महंगाई का पाठ कर रहे हैं. अब वाराणसी में भी लाउडस्पीकर पर रार छिड़ गई है. एक तरफ जहां बीजेपी समर्थक अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थक अपने घरों पर लाउडस्पीकर से महंगाई का पाठ कर रहे हैं.
बता दें कि इस समय लाउडस्पीकर से अजान के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. वाराणसी में ज्ञानव्यापी मुक्ति आंदोलन से जुड़े और बीजेपी नेता सुधीर सिंह ने अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर पांच वक्त हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है, जिसके विरोध में आज समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा अपने घरों में लाउडस्पीकर लगाकर महंगाई का गाना बजाकर महंगाई के मुद्दे को जनजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
UP: कानून के घर में चोरी, जज साहिबा के चैंबर में पर्स से 15 हजार उड़ा ले गया चोर
सपा नेताओं ने निकाला ये तरीका
समाजवादी पार्टी के नेता रवि विश्वकर्मा ने कहा कि लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाकर देश से बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे को भटकाया जा रहा है. इस वजह से लाउडस्पीकर से महंगाई डायन का बजाकर जनता का ध्यान बढ़ती हुए महंगाई की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया गया है. वहीं सपा नेता संदीप मिश्र ने भी कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा महंगाई है और हम जनता को इसी मुद्दे पर जगाने का प्रयास कर रहे हैं.