UP News: यूपी की जहरीली हवा में बारिश ने दी राहत, 40% तक हुआ सुधार, यहां देखें कई शहरों के आंकड़े
UP News: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है. वाराणसी, आगरा, लखनऊ और बरेली जैसे शहरों में पीएम 10 के स्तर में 40 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है.
UP News: जहरीली हवा का असर यूपी के शहरों में बीते कई दिनों से घटा है. यहीं नहीं देश के कई हिस्सों में हवा पहले के मुकाबले काफी साफ हो गई है. वहीं भारत सरकार द्वारा इसको लेकर एक रिपोर्ट भी जारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक देश के 95 शहरों की हवाओं में काफी असर देखने को मिला है.
इन शहरों में यूपी के भी कई शहर शामिल है. इनके शहरों के नाम वाराणसी, आगरा, लखनऊ, बरेली है. जहां वायु की गुणवत्ता में कुछ दिनों दिनों से काफी सुधार हुआ है. वहीं सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत 131 शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार को लेकर छेड़े गए अभियान जल्द ही बाकी शहरों में सुधार की उम्मीद जताई गई है.
वायु में गुणवत्ता को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है. वह राहत देने वाली तो है लेकिन इसके साथ ही अगले महीने से खराब हवा का असर भी शुरू होने वाला है. क्योंकि ठंड आते ही हवा जहरीली होने लगती है इसका मुख्य कारण पराली का जलना ही नहीं कई कंपनियां भी इसकी जिम्मेदार है. सितंबर से शुरू होने वाला यह दौर जनवरी से लेकर फरवरी तक देखा जाता है. दीपावली के समय तो हवा और भी खराब हो जाती है. सरकारे द्वारा इसके लिए कई कदम भी उठा चुकी है. लेकिन हालात ठीक होने के बाद फिर कोई इस पर ठोस कदम नहीं उठाया जाता.
इन शहरों की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार
रिपोर्ट के मुताबिक हमारे देश के कई शहरों में वर्ष 2017-2018 के मुकाबले 2023-24 में पीएम 10 के स्तर में 40 प्रतिशत से अधिक का सुधार हुआ है. इनमें वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, बरेली, आगरा, मुरादाबाद जैसे शहर के नाम शामिल है. इसके साथ ही कुछ ऐसे शहर भी है जहां 20 से 30 प्रतिशत का सुधार दिखा. इनमें प्रयागराज, नोएडा, गोरखपुर शहर शामिल है.
ये भी पढ़ें: कानपुर यूनिवर्सिटी में फर्जी तरीके से पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 6 लोग हुए गिरफ्तार