आज सुबह करीब आठ बजे जौनपुर ज़िले में कृष्णनगर रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसकी वजह मालगाड़ी के 21 डिब्बे पलट गए. इस दुर्घटना की वजह से वाराणसी-लखनऊ बाया जफराबाद रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन हो गया ठप है.
कई ट्रेनों के बदले गए रूट
दुर्घटना की वजह से गाड़ी संख्या - 04263/04264 वाराणसी - सुल्तानपुर पैसेंजर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है और कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है. महामना एक्सप्रेस और सुल्तानपुर जौनपुर वाराणसी पैसेंजर रेलगाड़ी बीच में खड़ी है. इसकी वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से कैंट स्टेशन से होकर जाने वाली अप सद्भावना एक्सप्रेस और अप वाराणसी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग वाराणसी - जफराबाद - सुल्तानपुर से होकर जाने की बजाय प्रतापगढ़ के रास्ते होकर लखनऊ जाएगी. लखनऊ- वाराणसी रूट की गाड़ियां डाउन इंदौर - पटना स्पेशल, जम्मूतवी, कोटा - पटना स्पेशल, दिल्ली - मालदा फरक्का स्पेशल, देहरादून - हावड़ा स्पेशल और नई दिल्ली-वाराणसी महामना स्पेशल ट्रेन को वाया प्रतापगढ़ लाया जाएगा.
इस वजह से टूटी पटरी
बताया जा रहा है कि यह घटना पटरी टूटी होने की वजह से हुई. यह भी कहा जा रहा है कि यह घटना किसी डिब्बे का पहिया जाम होने की वजह से हुई. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घटना के कारणों की जांच की जा रही है. ट्रैक को क्लियर करने और मरम्मत का काम चल रहा है. जल्द ही परिचालन शुरु होने की उम्मीद है.
खबरों के अनुसार यह मालगाड़ी कोयला लाने के लिए सुल्तानपुर से रवाना हुई थी. श्रीकृष्णनगर (बदलापुर) रेलवे क्रासिंग को पार करने के बाद इसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. टक्कर बहुत जोरदार थी और कई डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के बाद वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए.
ये भी पढ़ें
Ayodhya News: आपसी रंजिश के चलते भरे बाजार में अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी