Ayodhya से होकर थोड़ी देर में काशी पहुंचेगी माता अन्नपूर्णा की मूर्ति, कल होगी पुनर्स्थापना
Varanasi News: 107 साल पहले भारत से चोरी हुई माता अन्नपूर्णा की मूर्ति उत्तर प्रदेश के 18 जिलों से होते हुए आज राम की नगरी अयोध्या से महादेव की नगरी काशी पहुंचनेवाली है.
Varanasi News: 107 साल पहले भारत से चोरी हुई माता अन्नपूर्णा की मूर्ति उत्तर प्रदेश के 18 जिलों से होते हुए आज काशी पहुंचने वाली है. राम की नगरी अयोध्या से यात्रा काशी के लिए निकल चुकी है और अब से थोड़ी देर में आनेवाली है. जगह-जगह पर यात्रा का भव्य स्वागत हो रहा है. आपको बता दें कि अन्नपूर्णा देवी की पुनर्स्थापना यात्रा दिल्ली से चालू हुई थी. तीसरे पड़ाव के तहत आज सुबह 4:30 बजे माता अन्नपूर्णा की पुनर्स्थापना यात्रा अयोध्या पहुंची.
अन्नपूर्णा पुनर्स्थापना यात्रा का जगह जगह स्वागत
कल शाम अयोध्या पहुंचनेवाली अन्नपूर्णा पुनर्स्थापना यात्रा में देरी जगह जगह भव्य स्वागत के कारण हुई. आज रामजन्म भूमि परिसर में विश्राम करने के बाद माता अन्नपूर्णा की मूर्ति का राम जन्म भूमि परिसर में पूजन अर्चन हुआ. वैदिक रीति रिवाजों के साथ ब्राह्मणों ने माता अन्नपूर्णा का पूजन रामलला के अस्थायी भवन में किया. इस दौरान अयोध्या के नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी मौजूद रहे.
18 जिलों से होते हुए पहुंच रही महादेव की नगरी
शोभा यात्रा अयोध्या से निकलकर सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर से होते हुए आ रही है. काशी पहुंचने पर विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए माता दुर्गा के मंदिर में आज रात्रि विश्राम होगा और कल सुबह 9:30 बजे काशी में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति का पुनर्स्थापन किया जाएगा. प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि पुनर्स्थापना पूजा विश्वनाथ धाम काशी में होगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंचने पर अन्नपूर्णा की पुनर्स्थापना यात्रा ने रामजन्म भूमि परिसर में हुआ और अब पुनर्स्थापना के लिए काशी जा रहे हैं.
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ED और CBI के निदेशक का कार्यकाल बढ़ाकर पांच साल तक किया
Wagah Border: पाकिस्तान ने जेल से रिहा किए 20 भारतीय मछुआरे, बाघा बॉर्डर से करेंगे वतन वापसी