वाराणसी के मदनपुरा में आज रही हलचल, महिलाओं ने किया शंखनाद, मालिक बोले- हम शांति चाहते हैं
Varanasi के मदनपुरा में प्राचीन मंदिर के दावे के बीच महिलाएं और पंडित अजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे. महिलाओं ने शंखनाद भी किया.
Varanasi Madanpura News: उत्तर प्रदेश के संभल के बाद वाराणसी के मदनपुरा क्षेत्र में प्राचीन शिव मंदिर मिलने का मामला सामने आया है. दरअसल हिंदू संगठन की तरफ से पंडित अजय शर्मा ने काशी खंड में इस मंदिर के होने का दावा किया है और उन्होंने प्रशासन से पूजा पाठ शुरू करने की मांग की है. अब इस मामले को लेकर वाराणसी सहित पूरे देश में चर्चाओं का दौर तेज है. हलचल बढ़ता देख मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी पहुंची और उन्होंने इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित करने और जांच के बाद अगला निर्णय लेने के लिए कहा है.
मदनपुरा क्षेत्र में आज सुबह से हलचल रही तेज
मंगलवार सुबह से ही वाराणसी के घनी मुस्लिम आबादी वाले मदनपुरा के उस क्षेत्र में हलचल तेज रही जहां पर प्राचीन शिव मंदिर मिलने का दावा किया जा रहा था. भारी पुलिस बल के साथ-साथ मीडिया कर्मियों की मौजूदगी के बाद स्थानीय लोग भी इकट्ठा होकर इस स्थल के बारे में चर्चा कर रहे थे. हलचल बढ़ता देख ADM सिटी आलोक वर्मा भी मौके पर पहुंचे जब उनसे एबीपी न्यूज़ ने मौजूदा स्थल के मालिकाना हक और रिकॉर्ड के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि - फिलहाल इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा, रिकॉर्ड चेक किया जाएगा और जो भी रिपोर्ट होगी वह आपको सूचित किया जाएगा. फिलहाल हम सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हैं और सार्वजनिक संपत्ति अथवा निजी संपत्ति के निष्कर्ष पर हम जांच के बाद ही पहुंच पाएंगे.
बदायूं: 24 दिसंबर को होगा फैसला, शम्सी मस्जिद बनाम नीलकंठ मंदिर मामले की सुनवाई होगी या नहीं
मंदिर रूपी आकृति वाला स्थल जिस मकान से सटा हुआ है वहां के मालिक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि - तकरीबन 100 साल से अधिक समय से यहाँ हमारे पूर्वजों की जमीन रही है, उनका मालिकाना हक रहा है. अगर यहां पर पूजा पाठ की जाती है तो शांति व्यवस्था के साथ कोई करें हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं लेकिन हम शांति चाहते हैं.
महिलाओं ने किया शंखनाद
वहीं प्राचीन मंदिर के दावे के बीच महिलाएं और पंडित अजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे. महिलाओं ने शंखनाद भी किया. मंदिर की आकृति के रूप में दिख रहे स्थल पर पूजा पाठ करने की इजाजत मांगी. अब आने वाले समय में यह देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन की जांच में क्या तथ्य सामने आता है.